- JET की अंतिम तिथि नजदीक, पुलिस की मौजूदगी में रात तक जारी डिग्री बांटने की प्रक्रिया
Palamu : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) में बुधवार की देर शाम डिग्री वितरण को लेकर छात्रों ने जोरदार हंगामा किया. देर रात तक विश्वविद्यालय परिसर में सैकड़ों छात्र डटे रहे. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस की मौजूदगी में डिग्री बांटने की प्रक्रिया जारी है.
JET परीक्षा की अंतिम तिथि नजदीक आने से अफरा-तफरी
दरअसल, झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) में शामिल होने के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री संख्या भरना अनिवार्य है. 30 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित होने के कारण बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र अपनी डिग्री लेने विश्वविद्यालय पहुंचे थे.
समय पर डिग्री नहीं मिलने से छात्रों में आक्रोश
छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई दिनों पहले डिग्री के लिए आवेदन जमा किया था. फिर भी अब तक उन्हें डिग्री नहीं मिली. इससे नाराज होकर उन्होंने परीक्षा विभाग के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी.
विश्विद्यालय प्रशासन की सफाई
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अजीत सेठ ने बताया कि डिग्री तैयार की जा रही है और वितरण का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक कितनी डिग्रियां बांटी गई हैं, इसका सटीक आंकड़ा फिलहाल नहीं दिया जा सकता.
छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर साधा निशाना
आजसू छात्र संघ के केंद्रीय संयोजक राहुल कुमार दुबे ने कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है. छात्रों ने पहले ही आवेदन कर दिया था, फिर भी उन्हें समय पर डिग्री नहीं दी जा रही. इससे कई छात्र JET परीक्षा से वंचित हो सकते हैं.
वहीं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि खराब मौसम और बारिश के बीच छात्र कैंपस में डटे हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन को विशेष प्रबंध कर सभी छात्रों को शीघ्र डिग्री प्रदान करनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment