वार ही नहीं बैंकों के खास्ता हाल की वजह से शेयर बाजार में जारी है BloodBath
शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया
जेपीएससी के छात्रों ने मुख्य गेट के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद जेपीएससी कार्यालय के समक्ष से पैदल मार्च और शव यात्रा निकाली. इस दौरान छात्रों ने अपना सिर मुंडवाया. उनका विरोध जेल रोड, पुलिस लाइन, चडरी होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जाएगा. यहां छात्रों ने शव रखकर विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने बताया कि जेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट और अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए सरकार और मुख्य सचिव को छह बार लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन सरकार की ओर से छात्रों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई जा रही है. इसे भी पढ़ें -मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-family-took-a-dip-of-faith-in-mahakumbh-the-number-of-people-taking-bath-in-sangam-crossed-45-crores/">मुकेशअंबानी परिवार ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, संगम स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ पार
Leave a Comment