Search

JPSC रिजल्ट व अध्यक्ष नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

Ranchi: सरकारी नियुक्तियों की मांग को लेकर छात्र हमेशा प्रदर्शन करते रहे हैं. मंगलवार को जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सैकड़ों छात्रों ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के मुख्य गेट के सामने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि 2024 से जेपीएससी अध्यक्ष का पद खाली है. 342 पदों के लिए 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अध्यक्ष पद के खाली होने से कई परीक्षाओं के रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पा रहे हैं, जिसमें सीडीपीओ मेंस, फूड सेफ्टी ऑफिसर और जुडिशियल सर्विस जैसी परीक्षाओं के परिणाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -टैरिफ">https://lagatar.in/bloodbath-continues-in-stock-market-not-only-due-to-tariff-war-but-also-due-to-poor-condition-of-banks/">टैरिफ

वार ही नहीं बैंकों के खास्ता हाल की वजह से शेयर बाजार में जारी है BloodBath

शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया

जेपीएससी के छात्रों ने मुख्य गेट के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद जेपीएससी कार्यालय के समक्ष से पैदल मार्च और शव यात्रा निकाली. इस दौरान छात्रों ने अपना सिर मुंडवाया. उनका विरोध जेल रोड, पुलिस लाइन, चडरी होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जाएगा. यहां छात्रों ने शव रखकर विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने बताया कि जेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट और अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए सरकार और मुख्य सचिव को छह बार लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन सरकार की ओर से छात्रों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई जा रही है. इसे भी पढ़ें -मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-family-took-a-dip-of-faith-in-mahakumbh-the-number-of-people-taking-bath-in-sangam-crossed-45-crores/">मुकेश

अंबानी परिवार ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, संगम स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ पार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp