Search

लातेहार: विद्यार्थियों ने अवैध ऑटो स्‍टैंड हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Latehar: बरवाडीह प्रखंड मुख्‍यालय बाजार में स्थित क्रियेटिव कंप्यूटर सेंटर के विद्यार्थियों ने गुरुवार को सेंटर के बाहर अवैध ऑटो स्टैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. तख्‍तियों में ऑटो चालकों से कहा गया कि इस गली में शिक्षण कार्य संचालित है. इस गली में ऑटो पार्किंग व अनावश्यक शोर शराबे से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यार्थियों ने उनकी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलने में उनकी मदद करें. तख्‍तियों में कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंगे. बता दें कि इससे पहले कंप्यूटर सेंटर के संचालक एवं विद्यार्थियों ने बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार को कई बार आवेदन देकर उक्त स्थान से अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने का गुहार लगायी थी. प्राप्‍त आवेदन के बाद उन्‍होंने अवैध ऑटो स्टैंड का जांच कर उक्त स्थान से हटाकर बरवाडीह में बने बस स्टैंड के ऑटो लगाने का आदेश दिया था. बावजूद इसके ऑटो चालक सीओ के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आज तक ऑटो स्टैंड वहीं चल रहा है. इतना ही नहीं पिछले पांच मार्च को लातेहार डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने भी अवैध ऑटो स्टैंड में लगे सभी ऑटो चालकों को आगे से यहां ऑटो नहीं लगाने का कड़ी हिदायत देकर ऑटो चालकों को वहां से भगा दिया था. डीटीओ ने चालकों से कहा था कि आगे से इस स्थान पर ऑटो लगाया गया तो सभी ऑटो को जब्त कर लिया जाएगा. इसके बाद एक दो वहां ऑटो नहीं लगी. इसके बाद फिर से सभी ऑटो चालक आदर्शनगर से बस स्टैंड जाने वाली मुख्य सड़क पर लगाने लगे. बता दें कि यह सड़क बरवाडीह बाजार का मुख्य सड़क मना जाता है. यह 12 फीट का पीसीसी सड़क है. यहां दो पहिया, चार पहिया वाहन समेत राहगीरों का आवागमन लगातार बना रहता है. ऐसे में सड़क पर ऑटो लगाकर रखने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/security-forces-killed-22-naxalites-in-bijapur-and-kanker-of-chhattisgarh-18-bodies-recovered-one-soldier-martyred/">छत्तीसगढ़

: बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp