Hazaribagh: जिला स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया. यह फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था. इस समारोह में सांसद जयंत सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जयंत सिन्हा ने कहा कि यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ मिला है. छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों और देश की आजादी में उनकी वीरगाथा के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि इनमें से कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिनके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं थी. लेकिन प्रदर्शनी के जरिए सभी लोगों ने उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त की. स्वच्छ भारत अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का है. सभी लोगों को प्रण लेना चाहिए कि खुद स्वच्छ व स्वस्थ रहें और आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखें. उन्होंने छात्रों से अपील की कि सोशल मीडिया पर जो जानकारी मिलती है, उस पर विश्वास करने के पहले जांच-परख लें, तभी विश्वास करें. सही जानकारी इस तरह के आयोजन से ही मिलती है. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/home-department-has-approved-rs-25-lakh-for-the-maintenance-and-other-works-of-jharkhand-war-memorial/">झारखंड
वार मेमोरियल के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए गृह विभाग ने 25 लाख रूपया की दी स्वीकृति उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पदाधिकारियों से अपील की कि हमेशा किसी न किसी क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करते रहें. इसका लाभ आम जनता को तो मिलेगा ही, खासकर विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी लाभान्वित होंगे. इस तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन में राष्ट्रीय और स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों का आजादी में योगदान, गरीबी और वंचित लोगों की सेवा, नारी शक्ति, किसान कल्याण, आयुष व योग के जरिए स्वास्थ्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा शक्ति से जुड़ी प्रमुख योजनाओं पर आधारित मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी कई तस्वीरें भी प्रदर्शनी में लगाई गईं. इस दौरान पेंटिंग, भाषण और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम
मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी [wpse_comments_template]
फोटो प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ मिला : जयंत सिन्हा

Leave a Comment