alt="" width="682" height="570" /> ध्रुव पांडेय[/caption] ध्रुव पांडेय ने कहा कि छात्र संघ के पदधारी छात्रों के समक्ष एक चेहरा के रूप में रहते हैं. जिनके पास वे अपनी समस्याओं को ले कर जा सकते हैं. जिन महाविद्यालयों में छात्र संघ नहीं हैं, वहां छात्र अपने को बेबस और लाचार महसूस करते हैं. उन्होने कहा कि अपने समय में वे महाविद्यालय प्रबंधन को छात्र हित में कार्य करने के लिए विवश कर देते थे. कई बार धरना व प्रदर्शन तक किये. कहा कि छात्र संघ का होना नितांत आवश्यक है. इस पर गंभीरता से कॉलेज प्रबंधन को विचार करना चाहिए. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-is-misleading-congress-mps-will-march-to-rashtrapati-bhavan-on-friday-regarding-inflation/">मोदी
सरकार गुमराह कर रही है, कांग्रेस के सांसद महंगाई को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment