Latehar: छात्र राजनीति से अपनी राजनीतिक सफर शुरू करने वाले ध्रुव कुमार पांडेय वर्तमान में लातेहार में भाजपा के जिला मंत्री हैं. इससे पहले पांडेय भाजयुमो के जिला अध्यक्ष थे. पांडेय ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों मे न सिर्फ छात्र हितों की अनदेखी हो रही है, बल्कि प्रबंधन भी निरंकुश हो गया है. उन्होने कहा कि जिस प्रकार से सरकार को सही ढंग से चलाने व लोकहित में कार्य करने के लिए बाध्य करने के लिए एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में प्रबंधन को छात्र हित में कार्य करने के लिए बाध्य करने के लिए छात्र संघ की आवश्यक होती है.
ध्रुव पांडेय ने कहा कि छात्र संघ के पदधारी छात्रों के समक्ष एक चेहरा के रूप में रहते हैं. जिनके पास वे अपनी समस्याओं को ले कर जा सकते हैं. जिन महाविद्यालयों में छात्र संघ नहीं हैं, वहां छात्र अपने को बेबस और लाचार महसूस करते हैं. उन्होने कहा कि अपने समय में वे महाविद्यालय प्रबंधन को छात्र हित में कार्य करने के लिए विवश कर देते थे. कई बार धरना व प्रदर्शन तक किये. कहा कि छात्र संघ का होना नितांत आवश्यक है. इस पर गंभीरता से कॉलेज प्रबंधन को विचार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार गुमराह कर रही है, कांग्रेस के सांसद महंगाई को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे