Search

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ छात्रों ने बालूमाथ से बरियातू तक बनाई मानव श्रृंखला

विधायक वैद्यनाथ राम बोले- हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा

बालूमाथ (लातेहार) लातेहार पुलिस की पहल पर पर्यावरण संरक्षण, मानव तस्करी, डायन कुप्रथा एवं सड़क सुरक्षा समेत समाज के अन्य ज्वलंत मुद्दे को लेकर स्कूली छात्रों ने बालूमाथ से बारियातू तक मानव श्रृंखला बनाई. छात्र अपने हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. इस मानव श्रृंखला में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम, पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी अंजनी अंजन, लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र व झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. पुलिस पदाधिकारी पैदल ही चल कर बरियातू थाना पहुंचे. बरियातू थाना में थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. संबोधित करते हुए विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि पुलिस के द्वारा किया गया यह पहल सराहनीय है. हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा, तभी समाज में बदलाव आयेगा. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की अपील की. आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि जागरुकता से ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है. एसपी अंजन ने सामाजिक कुप्रथा से निपटने के लिए आम आदमी का सहयोग को आवश्यक बताया. झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने पुलिस के इस प्रयास को सामाजिक बदलाव की दिशा में मील का पत्थर बताया. स्वागत भाषण बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने किया. मौक पर अतिथियों ने बरियातू थाना परिसर में पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन बारियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बारियातू बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने किया. मौके पर जिप सदस्य रमेश राम, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, अंचल अधिकारी आफताब आलम, उमेश कुमार सिंह, लव कुमार सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, उप प्रमुख निशा शाहदेव, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, लातेहार सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, मो. हुजैफा, सामाजिक कार्यकर्ता मुजम्मिल हुसैन, शमीम अंसारी, मो. सालीम, संजय यादव व धनेश्वर उरांव आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बरही">https://lagatar.in/barhi-ganja-laden-vehicle-crashed-vehicle-seized-case-registered-against-owner-and-driver/">बरही

: गांजा लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी जब्त, मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp