मोदी के वोकल फॉर लोकल की अपील के बावजूद 150 फीसदी आयात बढ़ने की खबर
कक्षा 1 से 8 के बच्चे होंगे प्रमोट
ऐसे में झारखंड की हेमंत सरकार ने इस साल भी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है. यानी पहली से 8वीं तक के बच्चों को अगली क्लास में जाने के लिए एग्जाम नहीं देना होगा. इसे भी पढ़ें -आज">https://english.lagatar.in/todays-horoscope-todays-investment-will-be-beneficial-for-the-people-of-aries-beneficial-people-will-be-able-to-get-rid-of-leo-zodiac-stress/44582/">आजका राशिफल : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन निवेश करना होगा लाभदायक, सिंह राशि के जातक तनाव से पा सकेंगे छुटकारा
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इस संबंध में सभी डीसी को पत्र भेजा गया है. आदेश में ये भी कहा गया है कि नया एकेडमिक सेशन शुरू होगा. आदेश के मुताबिक, 8वीं तक के बच्चों को उनकी पिछली क्लास के आधार पर इवैल्यूएट किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://english.lagatar.in/read-12-news-stories-in-the-morning-news-diary-how-many-cases-of-corona-have-increased-why-trust-madhupur-by-election-from-god-hindu-muslin-how-will-weather-allegations-of-marandi-unemployed-bot/44578/">सुबहकी न्यूज डायरी में पढ़ें 12 खबरें- कोरोना के कितने मामले बढ़े, ऊपरवाले से भरोसे क्यों मधुपुर उपचुनाव, कैसा रहेगा मौसम, मरांडी का आरोप, बेरोजगार परेशान और भी बहुत कुछ…
4 मई से होगा बोर्ड का एग्जाम
जबकि झारखंड में कक्षा 10 की परीक्षा ली जायेगी. झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 21 मई 2021 के मध्य आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट">http://jac.Jhaarakhand.gov.in">jac.Jhaarakhand.gov.in जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद JAC Board 10th Result 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in">http://jac.jharkhand.gov.in">jac.jharkhand.gov.in
पर जारी होंगे. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना मैट्रिक रिजल्ट 2021 जांच सकेंगे. रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रिडेंशियल दर्ज करना होगा. https://english.lagatar.in/know-how-the-weather-will-be-in-your-city/44525/
https://english.lagatar.in/god-enters-in-madhupur-by-election/44480/
Leave a Comment