Ranchi : मोबाइल डॉक्युमेंट्री मेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक न्यूज पैकेजिंग विषय पर स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, रांची विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया. आरयू मास कॉम सभागार में आयोजित इस बेहतरीन कार्यशाला में मास कॉम विभाग के अलावा अन्य कॉलेजों के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं, कई मीडिया हाउस के युवा पत्रकार एवं आरयू के कई प्राध्यापक शामिल हुए. सभी फिल्म मेकिंग, न्यू मीडिया, न्यूज पैकेजिंग से संबंधित सूक्षम जानकारियों से रू-ब-रू हुये. केइएस श्राफ कॉलेज मुबंई के प्राध्यापाक आशीष रिछार्या इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता और एक्सपर्ट के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने स्लाइड शो दिखा कर, प्रोजेक्टर पर फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रायोगिक तरीके से छात्रों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने फिल्म निर्माण, न्यू मीडिया की आज की आवश्यकताओं और डिजिटल न्यूज पैकेजिंग के गुर सिखाये. आशीष रिछार्या ने कहा कि यहां के युवाओं में सीखने की बहुत ज्यादा ललक और ऊर्जा है. थोड़े परिश्रम करने पर ये युवा पत्रकारिता, फिल्म निर्माण और डिजिटल मीडिया में बहुत अच्छा कर सकते हैं. इस कार्यशाला का आयोजन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो. डॉ. बी.पी. सिन्हा की पहल पर किया गया। इसका उद्धाटन 6 जनवरी को आरयू के कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. मुकुन्द चंद्र मेहता, डीएसडबल्यू डॉ. जीएस झा, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह ने किया था. कार्यशाला में मुबंई से आकर छात्रों को डिजिटल न्यूज पैकेजिंग, फिल्म और डॉक्युमेंट्री निर्माण की बारीकियों की जानकारी देने के लिये निदेशक ने आशीष रिछार्या का विशेष आभार जताया. निदेशक डॉ. सिन्हा ने कहा कि विभाग में आगे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल भी कराये जायेंगे और वर्तमान पत्रकारिता पर सेमिनार भी आयोजित होंगे. कार्यशाला में आये छात्रों को निदेशक डॉ. बी.पी. सिन्हा, उपनिदेशक डॉ. विष्णु चरण महतो ने प्रमाण पत्र दिया. कार्यशाला को सफल बनाने और सुचारू रूप से संपन्न कराने में विभागीय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, छात्र यामीन उर्फी, शीतल तिर्की व अन्य का विशेष योगदान रहा. समापन के अवसर पर स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के पीएस तिवारी, सुशील रंजन सहित विभाग के सभी कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : फ्लाइट">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=520342&action=edit">फ्लाइट
में महिला पर पेशाब मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार [wpse_comments_template]
छात्रों को एक मुकाम तक पहुंचाएगी इनके सीखने की ललक और ऊर्जा : आशीष रिछार्या

Leave a Comment