Search

विद्यार्थियों को आज की परिस्थितियों के अनुसार होना होगा तैयार : कुलपति

Hazaribagh : विनोबाभावे यूनिवर्सिटी के यूसेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग (एआई एंड एमएल) का तीन वर्षीय स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने अपने आशीर्वचन में आज के युग की आवश्यकता के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग कोर्स की उपयोगिता बताई. बीएआरसी के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कुलपति बताया कि तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं. विद्यार्थियों को आज की परिस्थितियों के अनुसार तैयार होना होगा और इसी उद्देश्य से इस पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया जा रहा है. निदेशक डॉ. आशीष कुमार साहा ने स्वागत भाषण में एआई एंड एमएल के विषय में विस्तृत जानकारी दी. पीपीटी के माध्यम से वर्तमान समय में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर को समझाते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 तक पूरे विश्व में लगभग 270 बिलियन डॉलर का बाजार केवल एआई एंड एमएल से तैयार होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. कोर्स समन्वयक गीता सिन्हा ने पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने के उद्देश्य से लेकर बोर्ड ऑफ स्टडीज तथा अन्य लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को बताया. मंच संचालन अर्चना रीना धान और धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर यूसेट के बरसर डॉ. केके गुप्ता, डॉ. कौशलेंद्र कुमार, डॉ. प्रणिता, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. जयदीप सान्याल, डॉ. प्रमोद कुमार, यूसेट के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी तथा एआई एंड एमएल कोर्स में नामांकित विद्यार्थीगण एवं उनके माता-पिता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sad-ending-of-a-happy-love-story-prasanjeet-and-pinky-left-to-make-people-cry/">साहिबगंज

: सुखद प्रेम कहानी का दुखद अंत, लोगों को रूलाकर रूख़्सत हो गये प्रसनजीत और पिंकी 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp