स्कूल में जमकर हंगामा किया
विद्यार्थियों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि रिजल्ट में ज्यादा मार्क्स दिलाने के नाम पर 1200 रुपये लिए गए थे. जब रिजल्ट निकला तो लगभग विद्यार्थियों का औसत मार्क्स ही आया. इतने कम मार्क्स से किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला नहीं मिलेगा. यह हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. स्कूल प्रबंधन से मांग है कि हमारे मार्क्स बढ़ाये जाएं. इसे भी पढ़ें- नीतीश">https://lagatar.in/is-nitish-kumars-new-attitude-tolerable-or-a-sign-of-rebellion/122953/">नीतीशकुमार का नया तेवर तोलमोल है या फिर किसी बगावत का संकेत
बेहतर मार्क्स देने के नाम पर पैसे लिये गये थे
इस मामले में दून सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल सतीश चंद्रा ने कहा कि यह सच है कि सभी विद्यार्थियों से बेहतर मार्क्स देने के नाम पर पैसे लिये गये. लेकिन यह पैसा मुनअम पब्लिक स्कूल के निर्देश पर लिया गया है. क्योंकि दून स्कूल मुनअम स्कूल के साथ एफीलियेटेड है. जहां तक कम मार्क्स की बात है तो यह सरासर गलत है. सभी छात्रों को अच्छा मार्क्स मिला है. जिस छात्र को मार्क्स कम लगता है वह इम्प्रूवल एग्जाम दे सकता है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल [wpse_comments_template]

Leave a Comment