Sindri : एस ए ई (सोसाइटी ऑफ़ आटोमोटिव इंजीनियर) एन आई एस (नॉर्बल इंडिया सेक्शन) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ ऑनलाइन मोड में गूगल मीट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता, एफ्फीसाईकल 2021 में पुनः बीआईटी सिंदरी के छात्रों की टीम सर्ज़ जी 4 ने परचम लहराते हुए पांचवां स्थान अर्जित किया है.
10 माह में बनाई विद्युत संचालित कार
यह प्रतियोगिता जून महीने में वर्चुअल मोड में ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसका समापन दिसंबर में किया गया. अक्षय संसाधनों (रीन्यूएबल रिसोरसेस) के ट्रांसपोर्ट में उपयोग पर ज़ोर देते हुए इस प्रतियोगिता में टीम ने 10 महीने में 1 लाख 85 हजार की लागत से एक विद्युत संचालित चार पहिया कार, सर्ज एक्स, का निर्माण किया है.
प्रोफ़सर और पदाधिकारियों ने दी बधाई
छात्रों की इस कामयाबी पर एस ए ए इंडिया बीआईटी सिंदरी के अध्यक्ष सौविक शांतिकारी, प्रोफेसर इन चार्ज डा राजन कुमार एवं संस्थान के टैप ऑफिसर प्रो डा घनश्याम ने टीम कप्तान श्रीया सिंह, उपकप्तान सुरभि सुमन समेत सभी सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी और प्रोत्साहित किया.
टीम में कप्तान उप कप्तान के अलावा सुरभि सुमन, ऋषभ गुप्ता, अमन प्रसाद, यश माहेश्वरी, श्रुति कुमारी, प्रियांश सिंह, यश मिश्रा, सुदीप कुमार, श्रेया प्रभा, आशुतोष कुमार, राज शेखर सिंह एवं रितिक कुमार शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सिक्स लेन के लिए घर-दुकान तोड़ने का विरोध