Ranchi : सीबीएसई के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को आया. जिसमें 99.81 फीसदी बच्चे पास हो गए. हालांकि कई बच्चे औसत और औसत से भी कम मार्क्स मिलने से परेशान हैं. अब इसका खामियाजा स्कूल प्रशासन को भी भुगतना पड़ रहा है. बुधवार को सुबह-सुबह साईं विहार कॉलोनी स्थित क्राउन पब्लिक स्कूल में बच्चों और उनके परिजनों ने हंगामा किया.
परिजनों का आरोप इंटरनल मार्किंग में हुई लापरवाही
बच्चों का आरोप है कि उनका प्री बोर्ड और नौंवीं कक्षा में 70 से 80 फीसदी नंबर आए थे, पर बोर्ड के रिजल्ट में उन्हें 50 फीसदी ही नंबर आये हैं. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की ओर से द्वारा इंटरनल नंबर देने में लापरवाही बरती गई है. जिसके कारण उनके बच्चों के खराब नंबर आये हैं. अब उनके बच्चों को प्लस-टू में अच्छे स्कूलों में एडमिशन नहीं मिलेगा. वे स्कूल पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा कर हंगामा किया. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंचकर अभिभावकों को समझाने की कोशिश कर रही थी, पर इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था.
एडमिशन लेने में होगी समस्या
इस बार जहां 99.81 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, ऐसे में बच्चों का कहना है कि जिनका भी 80 फीसदी से कम नंबर हैं. उन्हें किसी भी अच्छे स्कूल-कॉलेज में प्लस-टू में एडमिशन नहीं हो पाएगा. क्राउन पब्लिक स्कूल के छात्रों का कहना है कि प्री बोर्ड में उसे 71 फीसदी नंबर आए थे, जबकि 9वीं में उसे 70 फीसदी नंबर आए थे. अब बोर्ड के फाइनल रिजल्ट में उसे केवल 49 फीसदी नंबर आए हैं. दूसरी तरफ उसी स्कूल की आयशा कुमारी ने बताया कि प्री बोर्ड में 89 फीसदी और नौवीं कक्षा में उसे 88 फीसदी नंबर आया था.
जबकि बोर्ड के फाइनल रिजल्ट में उसे केवल 51 फीसदी नंबर आया है. अब बच्चों की मांग है कि फिर से रिजल्ट का मूल्यांकन हो, क्योंकि बोर्ड ने असंतुष्ट बच्चों को फिर से एग्जाम देने का ऑप्शन तो दिया है, पर इसकी तैयारी के लिए उनके पास केवल 12 दिन हैं. आएशा ने बताया कि वह साइंस विषय से आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं और 51 फीसदी रिजल्ट के साथ किसी भी अच्छे स्कूल में उसका एडमिशन नहीं हो पाएगा.
मौके पर पहुंची तीन थाने की पुलिस
आक्रोशित छात्रों और परिजनों ने स्कूल बस को भी छतिग्रस्त किया है. बसों के शीशे तोड़े गए, गमले को भी तोड़ा गया और जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख हिंदपीढ़ी, सुखदेव नगर और पंडरा थाना की पुलिस स्कूल पहुंची.
इसे भी पढ़ें –लाखों जिंदगियां बचाने वाला सेवा सदन क्या सिर्फ एक नक्शे के कारण टूट जाएगा !
[wpse_comments_template]