Search

एनटीटीएफ के नए बैच के विद्यार्थियों ने आकर्षक योग और समूह पीटी का किया प्रदर्शन

Jamshedpur : एनटीटीएफ के नए बैच के छात्रों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ. दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आकर्षक योग और समूह पीटी का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य सतीश जोशी ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि टाटा स्टील के प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग की कुमुद लता सिंह, रघुनाथ पांडेय, कैप्टन अमिताभ, बृज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण करते हुए प्रशिक्षण के संयोजक आयन भट्टाचार्य ने प्रशिक्षण की उपलब्धियां बताईं. कुमुद लता सिंह ने अनुशासन की प्रतिबद्धता और तकनीकी शिक्षा की अनिवार्यता बताई. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने लीडरशिप, टीम बिल्डिंग और मेमोरी तकनीक की जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्रेश्वर खां ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस सत्र के दौरान पूजा भालोटिया, साकेत कुमार सिंह और राजकुमार कश्यप को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया. [caption id="attachment_163773" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/NTTF-GO-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> समारोह में उपस्थित नए बैच के विद्यार्थी व अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
[caption id="attachment_163777" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/NTTF-GO3-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> समारोह में नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं.[/caption] बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता और रचना शैली का अतुल्य उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्पुतनिक सेटेलाइट और ज्ञानेश्वरी हादसे का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया. शिवम एंड ग्रुप ने `जिन्होंने मधुबन में राधा` के ऊपर सुंदर नृत्य कला का परिचय दिया. समूह गान अनीश एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया. याददाश्त को कैसे बढ़ाया जाए इस पर बच्चों ने मेमोरी तकनीकी का उदाहरण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम की सफलता पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने सभी शिक्षकों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के पंकज सिंह, पंकज गुप्ता, अजीत सिंह, नेहा, मंजर, नकुल, हरीश कुमार, प्रीति, बीरेंद्र आचार्य, दीपक सरकार, रमेश राय, हिरेश, वीणा, मंजुला, मनीष कुमार, स्नेहा, डॉ अनिल, मनीष अन्य सराहनीय योगदान दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp