alt="" width="300" height="135" /> समारोह में उपस्थित नए बैच के विद्यार्थी व अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो
में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे [caption id="attachment_163777" align="aligncenter" width="225"]
alt="" width="225" height="300" /> समारोह में नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं.[/caption] बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता और रचना शैली का अतुल्य उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्पुतनिक सेटेलाइट और ज्ञानेश्वरी हादसे का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया. शिवम एंड ग्रुप ने `जिन्होंने मधुबन में राधा` के ऊपर सुंदर नृत्य कला का परिचय दिया. समूह गान अनीश एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया. याददाश्त को कैसे बढ़ाया जाए इस पर बच्चों ने मेमोरी तकनीकी का उदाहरण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम की सफलता पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने सभी शिक्षकों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के पंकज सिंह, पंकज गुप्ता, अजीत सिंह, नेहा, मंजर, नकुल, हरीश कुमार, प्रीति, बीरेंद्र आचार्य, दीपक सरकार, रमेश राय, हिरेश, वीणा, मंजुला, मनीष कुमार, स्नेहा, डॉ अनिल, मनीष अन्य सराहनीय योगदान दिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment