Search

कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मिला अवसर

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से वैसे विद्यार्थियों को पुनः एक बार रजिस्ट्रेशन करने का अवसर दिया है जो रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गये हैं. विवि प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन (सत्र 2020-22) के विद्यार्थियों को 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 1 से 6 सितंबर तक ऑफलाइन संबंधित विभाग व कॉलेज में आवेदन करने का मौका दिया है. जबकि सभी कॉलेज व विभाग को 8 सितंबर तक सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फार्म सभी दस्तावेज एवं निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट जमा करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि विवि के कई विद्यार्थी पीजी सेमेस्टर वन में रजिस्ट्रेशन करने से वंचित हो गये हैं. जिसके बाद छात्र प्रतिनिधियों ने वैसे विद्यार्थियों की समस्या को लेकर कुलपति से मुलाकात कर उन्हें मौका दिए जाने की मांग रखी थी. अंततः कुलपति ने पुनः एक बार रजिस्ट्रेशन करने का अवसर विद्यार्थियों को दिया है. इस बार विद्यार्थी ऑफलाइन के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp