Impact: ग्रामीण बोले हद है- शौचालय की राशि भी डकार गये अफसर
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/rims-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
होस्टल में नहीं मिलता बेहतर खाना
होस्टल में गीजर नहीं होने की वजह से सर्दी में भी ठंडे पानी से छात्र नहाने को मजबूर है. मेस की सही सुविधा नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मेस में मिलावट के मसाले, जले हुए तेल और निम्न कोटि के समान इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसे भी पढ़ें -मोरहाबादी">https://lagatar.in/section-144-applies-till-further-order-at-moharabadi-ground/10974/">मोरहाबादीमैदान में अगले आदेश तक धारा 144 लागू
डॉक्टरों के फिट रहने की नहीं है व्यवस्था
रिम्स में छात्रों के शारीरिक व्ययाम के लिए परिसर में जिम की सुविधा नहीं है. इतने बड़े मेडिकल कॉलेज जहां 1500 से ज्यादा डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं और लोगों को फिट रहने का टिप्स देते है उनके पास ही नहीं है फिट होने की कोई व्यवस्था. इतने पड़े अस्पताल में एक जिम तक नहीं हैं. जब चिकित्सक ही स्वस्थ्य नहीं रहेंगे तो राज्य के लोग कैसे स्वस्थ्य रह सकते हैं. सरकार को इस विषय में जल्द से जल्द विचार करना चाहिये, ताकि रिम्स में एक स्वास्थ्य वातावरण बन सके और राज्य के चिकित्सक भी स्वस्थ्य रह सकें. इसे भी पढ़ें -सुजीत">https://lagatar.in/sujit-sinha-gang-claimed-responsibility-for-arson-do-not-work-without-orders-of-gang/10967/">सुजीतसिन्हा गिरोह ने ली आगजनी की जिम्मेदारी कहा, गैंग के आदेश बिना नहीं करें काम
Leave a Comment