सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखी

Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के जलतरंग कार्यक्रम में झारखंड के प्रमुख फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता मेघनाथ ने फिल्म निर्माण से संबंधित कई बारीकियां छात्रों और शिक्षकों को सिखाई. छात्रों और शिक्षकों ने उनके साथ बातचीत की. उन्होंने छात्रों को पृथ्वी, दिन और रात तथा पृथ्वी पर जीवन की रचना से संबंधित एक एनीमेटेड फिल्म द मुंडारी सृष्टि कथा दिखायी, जो एक लोक-कथा पर आधारित थी. उन्होंने सतत विकास और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग पर आधारित एक प्रसिद्ध गीत गांव छोड़ब नहीं तथा ट्रेन रूट टू लोहरदगा डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई.
Leave a Comment