Search

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखी

 Ranchi :  सरला बिरला पब्लिक स्कूल के जलतरंग कार्यक्रम में झारखंड के प्रमुख फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता मेघनाथ ने फिल्म निर्माण से संबंधित कई बारीकियां छात्रों और शिक्षकों को सिखाई.  छात्रों और शिक्षकों ने उनके साथ बातचीत की.  उन्होंने छात्रों को पृथ्वी, दिन और रात तथा पृथ्वी पर जीवन की रचना से संबंधित एक एनीमेटेड फिल्म द मुंडारी सृष्टि कथा दिखायी, जो एक लोक-कथा पर आधारित थी. उन्होंने सतत विकास और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग पर आधारित एक प्रसिद्ध गीत गांव छोड़ब नहीं  तथा ट्रेन रूट टू लोहरदगा डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई.

छात्रों के लिए यह अनुभव ज्ञानवर्धक और समृद्ध रहा

उन्होंने मीडिया और संचार क्लब  के सदस्यों के साथ सत्यजीत रे की फिल्म क्लब से संबंधित बातचीत की. छात्रों के लिए यह अनुभव ज्ञानवर्धक और समृद्ध रहा. प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि छात्रों का मेघनाथ जैसे अनुभवी फिल्म निर्माता के साथ बातचीत करना उपयोगी रहा.उन्हें फिल्म निर्माण की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त हुई. साथ ही इस क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp