Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने AISSCE – 2023 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में ऋत्विका खैतान ने 98.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है. आयुषी गोपालका और अंजना प्रकाश ने 97.4 अंक हासिल किए. राजदीप दास गुप्ता ने भी कॉमर्स स्ट्रीम में 96.8% अंक प्राप्त किया. अनमोल जैन और वेदांश लखानी ने 96.2% अंक प्राप्त कर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.
इस प्रकार कुल मिलाकर 46 छात्रों ने 90% से अधिक एग्रीगेट अंक प्राप्त किए तथा 428 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक लाकर सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है. विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के लिए किए गए प्रयास की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि यह उनके निरंतर और अथक प्रयास का ही परिणाम है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनमाने तरीके से भूजल के दोहन पर लगेगी रोक, कानून जल्द
98.4% अंकों के साथ सक्षम गोयल बना स्कूल टॉपर
सरला बिरला पब्लिक स्कूल के सक्षम गोयल 98.4% अंक हासिल करके स्कूल टॉपर बना. वहीं सुहानी सिंह ने 98.2%, अनिमेष राज ने 96.6% तथा आरुष भाटिया और सिमरन ने 96.4% अंक प्राप्त किए. कुल 77 छात्रों ने 90% से अधिक एग्रीगेट अंक प्राप्त किए और 591 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए.
![प्राचार्या परमजीत कौर](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-12-at-17.54.24-150x150.jpg)
बच्चों की सफलता पर प्राचार्या परमजीत कौर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपने निरंतर प्रयासों और समर्पण के कारण शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें उनके माता-पिता और शिक्षकों का सहयोगा मिला. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें : होटल ली लैक का नक्शा पास करने का मामला : HC ने कहा- RRDA के अधिकारियों ने कोई षड्यंत्र नहीं किया
[wpse_comments_template]