Chakradharpur (शंभु कुमार) : अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर गुरुवार को चक्रधरपुर स्थित सूर्या नर्सिंग कॉलेज में जिला अग्निशमन दल द्वारा आग बुझाने संबंधी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आग और उनसे निपटने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी
प्रशिक्षण में अग्निशमन अधिकारियों ने क्लास ‘ए’ के तहत सामान्य आग (जैसे कागज़, लकड़ी), क्लास ‘बी’ के तहत तेल आधारित आग, और क्लास ‘सी’ के अंतर्गत एलपीजी गैस व विद्युत शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग को बुझाने के उपायों पर विशेष जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया और कहा कि इससे प्रारंभिक स्तर पर आग पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी. इस मौके पर अग्निशमन विभाग के प्रभारी श्री राम खिलावन चौधरी एवं हवलदार श्री रामस्वरूप यादव ने जानकारी दी कि अग्निशमन सप्ताह दिवस हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है. इसका उद्देश्य है लोगों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक स्तर पर आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशिक्षित करना.
उन्होंने बताया कि वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड के दौरान अग्निशमन विभाग के 66 कर्मी शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में ही यह सप्ताह मनाया जाता है.
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक श्री गौरी शंकर महतो और प्रबंधक श्री नरसिंह महतो ने अग्निशमन दल को धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान हवलदार मनोज मोहन सिंह, सिपाही विकास प्रकाश कुमार सहित अन्य जवान, कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.