Search

हजारीबाग: आईसेक्ट के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर किया नुक्कड़ नाटक

Hazaribagh: झील परिसर स्थित ओपन एम्फी थियेटर परिसर में ओपन माइक योर च्वाइस कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, हजारीबाग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. नृत्य, गायन के साथ-साथ अन्य प्रस्तुतियों दी गयीं. नशा मुक्ति पर पेश किया गये नुक्कड़ नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा. इस नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि किस तरीके से मादक पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है और कैसे हम अपनी काबिलियत को खोते चले जाते हैं. साथ ही नशा कैसे हमारे जीवन को बर्बाद कर देता है और कैसे हमें नशा से बचना चाहिए, इसका संदेश भी दिया गया. दर्शकों ने कहा कि ऐसे नुक्कड़ नाटकों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी दिखाए जाने की जरूरत है. इससे खुद के साथ-साथ दूसरों को भी नशा करने से रोकने की भी सीख मिलेगी. कार्यक्रम के अंत में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें - गोड्डा">https://lagatar.in/godda-fighting-between-two-parties-in-land-dispute-24-people-injured-6-seriously/">गोड्डा

:  जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट,  24 लोग घायल, 6 गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp