Search

रांची के ILS कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन

Ranchi : रांची के कॉलेजों में आए दिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर विद्यार्थियों और छात्र संघ आवाज उठाते आए हैं, परन्तु कॉलेज प्रशासन के तरफ से इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी मुद्दे पर आज रांची विश्विद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (ILS) में आजसू के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राएं मूलभूत सुविधाओं बहाल करने को लेकर आंदोलन पर बैठ गए.

 

आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने संस्थान परिसर में प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की. छात्रों का आरोप है कि हर सेमेस्टर में फीस तो बढ़ाई जा रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिल रहा.

 

पानी के लिए भी करना पड़ता था संघर्ष

 

छात्रों ने बताया कि संस्थान शुरू होने के बाद से ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. लंबे संघर्ष और मांगों के बाद अब जाकर हाल ही में एक वाटर फिल्टर लगाया गया है. इससे पहले तक छात्रों को दूसरे विभागों में जाकर पानी पीना पड़ता था.

 

वॉशरूम की हालत बदतर

छात्राओं ने वॉशरूम की दुर्दशा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई. उनका कहना है कि हफ्तों तक साफ-सफाई नहीं होती, जिससे बदबू कक्षा तक पहुंचती है और पढ़ाई का माहौल खराब होता है.

 

शिकायत करने में भी लगते हैं कई दिन


प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने में छात्रों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. उन्हें सीधे प्राचार्य या कुलपति से मिलने की अनुमति नहीं होती. पहले कक्षा प्रतिनिधि को शिकायत दी जाती है, फिर वह आगे बढ़ाता है. इसके बाद ही छात्रों को समय दिया जाता है, जिससे पूरे प्रक्रिया में 2-3 दिन निकल जाते हैं.छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे और बड़े आंदोलन की राह पर जा सकते हैं

 

फाइन पर फाइन

 

छात्रों का ये भी कहना है कि फीस में 1 – 2 दिन देर होने पर फाइन पर फाइन लिया जाता है और फाइन नहीं जमा कर पाने या देर से जमा करने पर अटेंडेंस काट देने की धमकी नोटिस दे कर दी जाती है. 

 

प्लेग्राउंड नहीं झाड़ियों का मैदान

छात्रों ने बताया कॉलेज में एक ही प्लेग्राउंड है जिसकी देखभाल कभी नहीं की जाती है, झाड़ियां इतनी जमा हो गई है कि कोई जा नहीं सकता. बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल भी बहुत महत्वपुर है परन्तु न ग्राउंड सही ढंग का है और ना ही इनडोर गेम्स की सुविधाएं.

 

कैंटीन भी नहीं

 

एक कैंटीन खुली थी कुछ साल पहले पर उसपर भी ध्यान नहीं दिया गया और वो भी बंद हो गई, अब छात्र ब्रेक में कुछ भी खाना हो तो कॉलेज से निकल कर बाहर जाना पड़ता है

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp