के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला
बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं
आयुक्त ने उन्हें पढ़ाई के दौरान प्राथमिकताओं को समझने की बात कही. साथ ही सकारात्मक सोच रखते हुए सही-गलत की पहचान कर आगे बढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. यह सब बालिका शिक्षा से संभव हुआ है. बालिका शिक्षा बढ़ेगी तो समाज में बेहतर बदलाव दिखेंगे. बालिका शिक्षा को लेकर वर्तमान समाज की धारणाएं एवं परिस्थितियां बदली हैं. छात्र-छात्राएं वर्तमान को अच्छा बनाएंगे तो भविष्य अच्छा बनेगा. छात्राओं के साथ शिक्षक राजकुमार शर्मा भी थे. छात्राओं ने आवासीय परिसर का भ्रमण कर दुर्लभ एवं मसालेदार पौधों का अवलोकन किया और उसके बारे में जाना. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">RussiaUkraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें… [wpse_comments_template]

Leave a Comment