Search

विद्यार्थियों में हमेशा सीखने की चाहत होनी चाहिए : आयुक्त

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने गुरुवार को अपने आवास पर छात्राओं से मुलाकात की. आयुक्त ने विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल की छात्राओं से मिलकर उन्हें बेहतर शिक्षा और सफलता के लिए प्रेरित किया. आयुक्त ने कहा कि सफलता के लिए विद्यार्थी खुद पर नियंत्रण रखें. पढ़ाई के समय अपनी प्राथमिकता को समझें. जितनी अधिक मेहनत करेंगे, उतना ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे कामयाबी के शिखर पर जाएंगे. विद्यार्थियों में हमेशा सीखने और जानने की चाहत होनी चाहिए. बालिकाएं सीखेंगी और उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तो समाज में परिवर्तन होगा. शामिल छात्राएं कक्षा 9, 10, 11 एवं 12वीं क्लास की थीं. इसे भी पढ़ें-  झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhands-11-judges-promoted-16-transferred/">झारखण्ड

के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला

बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं

आयुक्त ने उन्हें पढ़ाई के दौरान प्राथमिकताओं को समझने की बात कही. साथ ही सकारात्मक सोच रखते हुए सही-गलत की पहचान कर आगे बढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. यह सब बालिका शिक्षा से संभव हुआ है. बालिका शिक्षा बढ़ेगी तो समाज में बेहतर बदलाव दिखेंगे. बालिका शिक्षा को लेकर वर्तमान समाज की धारणाएं एवं परिस्थितियां बदली हैं. छात्र-छात्राएं वर्तमान को अच्छा बनाएंगे तो भविष्य अच्छा बनेगा. छात्राओं के साथ शिक्षक राजकुमार शर्मा भी थे. छात्राओं ने आवासीय परिसर का भ्रमण कर दुर्लभ एवं मसालेदार पौधों का अवलोकन किया और उसके बारे में जाना. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp