Latehar : शहर के धर्मपुर पथ पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी और एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां भारती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर किया. मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को आत्मविश्वासी होना चाहिये. छात्र जीवन का पांच साल (कक्षा 8 से 12 कक्षा तक) उनके भविष्य निर्माण में काफी महत्व रखता है. छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिये. उड़ान के लिए पूरा आकाश खाली है, पंख आपका है, जितनी उड़ान भरनी है भर ले. (पढ़ें, पलामू : 45 दिन बाद भी दिव्यांग सुदामा को नहीं मिला न्याय, नाराज विकलांग संघ आंदोलन की तैयारी में
स्कूल के प्रीसिंपल ने बच्चों को पैसे की बचत के महत्व बताये
एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने कहा कि कई मेधावी निर्धन छात्र सोचते हैं कि कक्षा दसवीं के बाद पैसे के अभाव में उनकी पढ़ाई नहीं हो पायेगी. लेकिन ऐसी बात नहीं है. आज बैंकों द्वारा इन मेधावी निर्धन छात्रों को एजुकेशन लोन के रूप में 7 लाख 50 हजार तक की राशि दी जाती है. जिसका ब्याज सरकार वहन करती है. प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बैंकों के कार्यों की जानकारी छात्रों को होनी चाहिए. उन्होंने बचत के महत्व से छात्रों को अवगत कराया.