Jamshedpur : राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग (आईपीई) ने रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईपीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरआर झा उपस्थित थे. कार्यशाला में मुख्य वक्ता आईपीई के उपाध्यक्ष डॉ एसके सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग का है. कंपीटीशन ज्यादा है. सभी पढ़ाई कर रहे हैं, सभी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ मेहनत करने से ही सफलता नहीं मिलती है. मेहनत के साथ ही अपने कार्यों को इनोवेटिव आइडिया के साथ पूरा करना महत्वपूर्ण हो जाता है. जो विद्यार्थी इस कार्य को कर सकते हैं उन्हें न तो एकेडमिक में और न ही जीवन के किसी भी क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने छात्र जीवन से ही बच्चों को सॉफ्ट स्किल के साथ ही इंटरप्रेन्योर बनने के स्किल डेवलप करने पर बल दिया. कार्यशाला में शहर के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थि काफी संख्या में मौजूद थे. एसके सिंह ने कहा कि अधिकांश विद्यार्थी तब असफल हो जाते हैं, जब उनमें दूसरे लोगों की वजह से निगेटिव एनर्जी का संचार होता है. विद्यार्थी पहले खुद पर भरोसा करें. उन्होंने एक उदाहरण दिया कि दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जिसके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आई हो. लेकिन सफल वही होता है जो तमाम परेशानियों से लड़ने का हुनर जानता है. इस हुनर को सिखाने का कार्य आईपीई करेगा.
25 नवंबर से रजिस्ट्रेशन व तीन दिसंबर से प्रोग्राम की होगी शुरुआत : आरआर झा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/RV-STDENT-1-300x220.jpg"
alt="" width="300" height="220" /> आईपीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरआर झा ने बताया कि 25 नवंबर से आईपीई में एक साल के इंटरप्रेन्यरिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरुआत हो रही है. तीन दिसंबर से प्रोग्राम की शुरुआत होगी. करीब डेढ़ माह तक नि:शुल्क ट्रेनिंग के बाद 14 जनवरी से अगले एक साल तक के लिए इंटरप्रेन्यरिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्येक शनिवार व रविवार को उक्त ट्रेनिंग होगी. ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकेंगे. स्वागत भाषण केपीजी नायर ने दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन संतोष रंजन ने किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment