Search

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छात्रों से आग्रह, समृद्ध और विकसित भारत के लिए करें काम

समृद्ध और विकसित भारत के लिए काम करें छात्र : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू Ranchi :  भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने रांची आयी हैं. वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन भी दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे. द्रौपदी मुर्मू ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए छात्रों से समृद्ध और विकसित भारत के लिए काम करने का आग्रह किया. उन्होंने छात्रों से यह संकल्प लेने का आग्रह किया कि वे जिस भी क्षेत्र में काम करें, विकसित भारत के लिए काम करें. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. जहां 55 प्रतिशत आबादी 25 साल की उम्र से कम है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यह 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने जा रही है. आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि हमने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए, छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है. हमें इसी के अनुसार अवसर का लाभ उठाना चाहिए.

केवल करियर बनाना जिम्मेदारी नहीं, समाज की बेहतरी में योगदान देना भी है : राज्यपाल 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार छात्रों को अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है. कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए भी काम कर रही है. वहीं राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा कि छात्रों की जिम्मेदारी न केवल अपना करियर बनाना है, बल्कि समाज की बेहतरी में योगदान देना भी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp