Ranchi : झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों ने टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जेएसएससी जेई और एसएससी जेई का एग्जाम के समय में ही बीटेक 2,4,6 सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. टेक्निकल छात्र संघ के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. बिप्लब किशोर पांडे से मिलकर छात्र हित में एग्जाम को कुछ दिन आगे करने की मांग की गयी है.
इसे भी पढ़ें – फिल्म जतरा में दिखेंगे झारखंड के वीर सपूत
[wpse_comments_template]