झारखंड में विस चुनाव होना है. राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले जेपीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग
Ranchi : झारखंड बनने के बाद से जेपीएससी द्वारा जो भी परीक्षा ली जाती है, उसका रिजल्ट समय पर प्रकाशित नहीं होने पर छात्रों में गुस्सा और उग्र आंदोलन का रूप ले रहा है. शुक्रवार को सैकड़ों छात्रों ने जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया. छात्रों ने कहा कि 30 जुलाई 2024 को जेपीएससी कार्यालय द्वारा रिजल्ट प्रकाशित करने का नोटिस जारी किया गया था.
छात्रों ने कहा , 22 अगस्त तक रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए
कहा गया था कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में जेपीएससी मेंस परीक्षा 11 वीं और 13 वीं का रिजल्ट जल्द प्रकाशित हो जाएगा . लेकिन रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने पर छात्रों का सब्र टूट गया और आज कार्यालय का घेराव किया गया. छात्रों का कहना है कि झारखंड में विस चुनाव होना है. राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले जेपीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होना चाहिए. छात्रों ने कहा कि 22 अगस्त तक रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए.
[wpse_comments_template]