Search

छात्र बनेंगे झारखंड के वन बंधु, हरियाली की मुहिम में उठा रहे हैं कदम

Ranchi : झारखंड में अब छात्र भी हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने की मुहिम में आगे आ रहे हैं. वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने आओ वन बंधु बनें नाम से एक खास अभियान शुरू किया है, जिसमें स्कूली बच्चों को `वन बंधु` यानी जंगलों के दोस्त के रूप में तैयार किया जा रहा है.   इसी कड़ी में आज रांची के डोरंडा स्थित पलाश कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बड़ी कार्यशाला हुई. इस कार्यक्रम में रांची के अलग-अलग स्कूलों से आए करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों के साथ-साथ वन विभाग के अफसर, पर्यावरण विशेषज्ञ, शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.   क्या हुआ कार्यक्रम में : कार्यशाला की शुरुआत डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि वन हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा हैं. अगर हमें आने वाला कल सुरक्षित चाहिए, तो आज से ही पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी  बच्चों के जरिए ये संदेश हर घर तक जाएगा. कार्यक्रम में बच्चों ने एक्सटेम्पोर (बिना तैयारी के भाषण), ड्राइंग और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. किसी ने पर्यावरण बचाने पर जोरदार भाषण दिया, तो किसी ने हरियाली की खूबसूरत तस्वीरें बनाईं. रांची के परित्री कला केंद्र ने एक सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया, जो पर्यावरण से जुड़ा था.
Follow us on WhatsApp