: पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी के निधन पर राजेश शुक्ला ने जताया शोक
ICCC का लाइव डेमो दिखाया गया
स्मार्ट शहरों में बने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के विभिन्न पहलुओं की जानकारी समाज में पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर 15 अगस्त से 22 अगस्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ICCC का लाइव डेमो दिखा कर लोगों को इस नए फीचर की जानकारी दी जा रही है. यह जानकारी आम लोगों के लिए इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि सभी उपकरणों से सीधे तौर लोग किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहे हैं.सोमवार को विवेकानंद स्कूल के छात्रों को बुलाया गया है
सोमवार को भी लाइव डेमो कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें विवेकानंद स्कूल और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों को आमंत्रित किया गया है. शनिवार को कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, अंजनी कुमार दुबे, हनीवेल ऑटोमेशन लिमिटेड की ओर से दीपक कुमार और विपिन रघुवंशी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- यूपीए">https://lagatar.in/mlas-showed-solidarity-in-upa-meeting-strategy-made-on-drought/">यूपीएकी बैठक में विधायकों ने दिखायी एकजुटता, सुखाड़ पर बनी रणनीति [wpse_comments_template]

Leave a Comment