Latehar: केंद्रीय विद्यालय (केवि), बरवाडीह में मार्च से कक्षा एक से पांच के लिए नामांकन प्रारंभ होगा और अप्रैल माह से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसकी पूरी संभावना बन गयी है. विद्यालय अस्थायी रूप से बरवाडीह के एटीपी स्कूल भवन मे चलायी जायेगी. केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के केंद्रीय विद्यालय संगठन और धनबाद डीआरएम के निर्देश पर रेलवे और केंद्रीय विद्यालय के नोडल पदाधिकारी ने बरवाडीह मे केंद्रीय विद्यालय शुरू करने के लिए एटीपी स्कूल का निरीक्षण किया. रेलवे के एटीपी स्कूल भवन का केंद्रीय विद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह लातेहार केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह और सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला ने निरीक्षण किया. एटीपी स्कूल के कमरों में अस्थाई रूप से रह रहे रेल चालकों को आगामी तीन फरवरी तक कमरों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. दो सप्ताह के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण कराकर हस्तगत कराने का निर्देश सिंह ने दिया. केवि और रेलवे के अधिकारियों की टीम ने विद्यालय के नये भवन निर्माण को लेकर चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया. सिंह ने बताया कि अस्थाई भवन के हैंडोवर होते ही मार्च माह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तत्काल कक्षा एक से पांच तक के लिए नामांकन होगा. अप्रैल माह से पढ़ाई नियमित शुरू कर दी जाएगी. रेलवे के सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला ने कहा कि बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय का शुरू होना बड़ी सफलता है. इसका लाभ रेलवे कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी मिलेगा. इस दौरान मौके पर वरीय अनुभाग अभियंता विधुत आसिफ इकबाल, आईओडब्लू अनिल कुमार, अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के अध्यक्ष मयंक विश्वकर्मा, शशि शेखर, शेख फिरोज व विद्या भूषण समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़
मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: नये सत्र में अप्रैल से शुरू होगी बरवाडीह केवि में पढ़ाई

Leave a Comment