Search

जेईई मेन्स परीक्षा 22 से, अनुमंडल दंडाधिकारी सदर ने जारी किया निषेधाज्ञा

Ranchi: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वाधान में जेईई मेन्स परीक्षा 22 से 24 जनवरी और 28 से 30 जनवरी तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची और वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची ने पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. परीक्षा केंद्रों की विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची ने भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की है. यह निषेधाज्ञा 22 से 24 जनवरी और 28 से 30 जनवरी तक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/court-asks-for-case-diary-on-anticipatory-bail-of-former-sdo-ashok-kumar/">पूर्व

SDO अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर अदालत ने मांगी केस डायरी

जारी निषेधाज्ञा

1. पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर एकत्र होना, कर्मचारियों और सरकारी कार्यक्रम या शवयात्रा को छोड़कर. 2. किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना. 3. परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में साइबर कैफे, फोटो कॉपी और प्रिंटिंग की दुकानें परीक्षा के दिनों में बंद रहनी चाहिए. 4. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, आदि लेकर चलना, सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर. 5. किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना.

परीक्षा केंद्रों के नाम

• ओक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रांची, ओल्ड एचबी रोड • अरुणुमा टेक्निकल सर्विस प्रा. लि., प्रगति पथ, सामलौंग • फ्यूचर ब्राइट, डीप विहार, पुंदाग रोड, अरगोड़ा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp