Latehar : शहर के अमवाटीर रोड में बिजली का एक ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. इसके प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध शुरू कर दिया है. इसे लेकर उपायुक्त व विद्युत कार्यपालक अभियंता, लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के अमवाटीकर में एक स्मार्ट प्वाईंट नाम का एक मॉल खोला जा रहा है. इस मॉल में विद्युत आपूर्ति करने के लिए सरकारी व गैर मजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि यह मॉल एक निजी भवन में खोला जा रहा है. भवन के मालिक के द्वारा निजी इस्तेमाल के लिए सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर ट्रांसफार्मर का अधिकष्टापन का कार्य किया जा रहा है. यह बिल्कुल गैर कानूनी है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, उस स्थान से आम रास्ता निकलना है. ऐसे में यहां ट्रांसफार्मर लगाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा.
ज्ञापन में कहा गया कि सरकारी जमीन का प्रयोग निजी कार्य में करना सरकारी नियमों के खिलाफ है. ग्रामीणों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकारी जमीन का अवैध रूप से कब्जा व अतिक्रमण को रोकने और ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन उक्त स्थल पर नहीं करने देने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद, तयूम, तौफिक, मो अख्तर, फिरोज आदि का नाम शामिल है. हालांकि इस संबंध में पक्ष लेने के लिए जब विद्युत सहायक अभियंता, लातेहार को दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं किया.
इसे भी पढ़ें – अब कांग्रेस विधायकों को लेकर अटकलें
[wpse_comments_template]