Search

सुबोध जायसवाल बने CBI के नए डायरेक्टर, 1985 बैच के हैं अधिकारी

New Delhi : सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI के नए डायरेक्टर. 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे अभी CISF के चीफ पद पर कार्यरत थे. वे महाराष्ट्र के डीजीपी भी रह चुके हैं. वे महाराष्ट्र एटीएस के चीफ भी रह चुके हैं. इससे पहले इस संबंध में एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें चार नाम फाइनल किए गए थे. इनमें सुबोध जायसवाल का भी नाम आगे चल रहा था. इनका कार्यकाल दो साल का होगा.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/health-security-week-extended-till-june-3-in-jharkhand-cm-decides-after-meeting-with-officers/69658/">झारखंड

में 3 जून तक बढ़ा आंशिक लॉकडाउन, पहले की तरह जारी रहेंगी सारी पाबंदियां

पीएम की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने कुल चार नामों की सूची तैयार की थी. इनमें यूपी के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वीएसके कौमुदी और महाराष्ट्र के डीजीपी रहे सुबोध जायसवाल नाम शामिल था. सूत्रों के अनुसार सोमवार को लंबे मंथन के बाद चार नामों को इस अहम पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. सीबीआई के नए बॉस के लिए सुबोध जायसवाल पर मुहर लग गई.

इनके चयन के लिए बनी सेलेक्ट कमिटी की मीटिंग पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहे थे. इसी साल फरवरी में आरके शुक्ला सीबीआई डायरेक्टर पद से रिटायर हो गए थे, जिसे बाद से अब तक यह पद खाली था. इस समय 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं. सिन्हा को यह प्रभार ऋषि कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद सौंपा गया था. वह दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp