बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा नये केस सामने आये हैं. इसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस क्रम में स्वामी ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए मोदी समर्थकों को अंधभक्त और गंधभक्त तक कह दिया. इसे भी पढ़ें : बढ़ते">https://english.lagatar.in/cm-said-on-increases-corona-infection-will-take-decision-at-the-right-time/45321/">बढ़तेWhen the Coronavirus Pandemic cases were running at 100,000 daily mid April 2020 and fell to 10, 000 by November. who was given the credit by Andhbhakts and Gandhbahkts ? Now have the cases risen again to 100, 000 again? Then who will now claim credit?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April">https://twitter.com/Swamy39/status/1378587946446544896?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2021
कोरोना संक्रमण पर बोले सीएम- समय और परिस्थिति देख लेंगे सही निर्णय
कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार को घेर चुके हैं स्वामी
जान लें कि यह पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को कोरोना से जुड़े किसी मुद्दे पर घेरा हो. हाल ही में उन्होंने कोरोना की वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर भी सरकार पर हल्ला बोला था. स्वामी ने कहा था कि कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और हमारे पास वैक्सीन की कमी पड़ रही है. हम भारत में इस्तेमाल करने से ज्यादा वैक्सीन निर्यात कर रहे हैं. इसलिए मेरा सुझाव है कि हम जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली वैक्सीन आयात करें. हम पहले ही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका की कोविशील्ड को ब्रिटेन से आयात कर रहे हैं, इसलिए कोई आत्मनिर्भर का मंत्रजाप नहीं चलेगा. इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम">https://english.lagatar.in/nandigram-booth-case-election-commission-dismisses-cm-mamata-banerjees-charge/45312/">नंदीग्रामबूथ प्रकरण : चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी का आरोप खारिज किया
Leave a Comment