Search

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट, कम हुआ कोरोना तो अंधभक्तों ने किसे दिया क्रेडिट, कोरोना बढ़ रहा है, तो श्रेय कौन लेगा?

New Delhi : पिछले साल अप्रैल में जब कोरोनावायरस के केस एक लाख रोजाना आ रहे थे और फिर नवंबर में 10 हजार तक गिर गये, तब अंधभक्तों और गंधभक्तों ने इसका श्रेय किसे दिया था? अब फिर कोरोना के केस फिर से एक लाख के करीब आ चुके है, तो इसका श्रेय कौन लेगा?  भाजपा नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को यह ट्वीट कर मोदी सरकार पर हल्ला बोला. बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा नये केस सामने आये हैं. इसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस क्रम में स्वामी ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए मोदी समर्थकों को अंधभक्त और गंधभक्त तक कह दिया. इसे भी पढ़ें : बढ़ते">https://english.lagatar.in/cm-said-on-increases-corona-infection-will-take-decision-at-the-right-time/45321/">बढ़ते

कोरोना संक्रमण पर बोले सीएम- समय और परिस्थिति देख लेंगे सही निर्णय

कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार को घेर चुके हैं स्वामी

 जान लें कि यह पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को कोरोना से जुड़े किसी मुद्दे पर घेरा हो. हाल ही में उन्होंने कोरोना की वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर भी सरकार पर हल्ला बोला  था. स्वामी ने कहा था कि कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और हमारे पास वैक्सीन की कमी पड़ रही है. हम भारत में इस्तेमाल करने से ज्यादा वैक्सीन निर्यात कर रहे हैं. इसलिए मेरा सुझाव है कि हम जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली वैक्सीन आयात करें. हम पहले ही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका की कोविशील्ड को ब्रिटेन से आयात कर रहे हैं, इसलिए कोई आत्मनिर्भर का मंत्रजाप नहीं चलेगा. इसे भी पढ़ें :  नंदीग्राम">https://english.lagatar.in/nandigram-booth-case-election-commission-dismisses-cm-mamata-banerjees-charge/45312/">नंदीग्राम

बूथ  प्रकरण : चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी का आरोप खारिज किया

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा

राज्यसभा से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, पिछले साल अप्रैल में जब कोरोनावायरस के केस एक लाख रोजाना आ रहे थे और फिर नवंबर में 10 हजार तक गिर गये, तब  अंधभक्तों और गंधभक्तों ने इसका श्रेय किसे दिया था?  अब फिर कोरोना के केस फिर से एक लाख के करीब आ चुके है, तो इसका श्रेय कौन लेगा?

वैक्सीन लगाने के बाद देश में कई लोगों की हुई  मौत

स्वामी ने इससे पहले भी वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा, वैक्सीन लगाने के बाद अब तक देश में कई लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर की मौत कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के बाद हुई है. इस मामले को लेकर नीति आयोग से भी रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. स्वामी ने नीति आयोग को नोटिस भेज जवाब तलब करने की अपील की थी. हालांकि, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. https://english.lagatar.in/sukma-encounter-hidmas-battalion-fires-rocket-launcher-on-jawans-naxalites-also-suffer-heavy-losses/45328/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp