Search

सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया, कहा, न ढहती अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी, न चीनी घुसपैठ की

NewDelhi :अब तक किसी ने भी 2016 के बाद से गिर रही अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं ली है.  न ही किसी ने चीन की तरफ से लद्दाख में भारतीय जमीन घेरे जाने और इस हरकत को रोक पाने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी ली है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यह कहते हुए गुरुवार को ट्वीट कर मोदी सरकार को फिर कटघरे में खड़ा किया.

बता दें कि कोरोना से लेकर अर्थव्यवस्था और पीओके से लेकर चीन तक के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर चुके स्वामी ने एक बार फिर इन्हीं मसलों पर केंद्र को आड़े हाथों लिया. इस क्रम में कोरोनावायरस पर सरकार के ढीले रवैये पर निशाना साधते हुए कहा, न ही किसी ने कोरोना के दूसरे वैरिएंट से निपटने के लिए बचाव की योजना न तैयार कर पाने की जिम्मेदारी ली है?

इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/corona-pm-modi-has-a-meeting-with-54-dms-of-10-states/67150/">कोरोना

: 10 राज्यों के 54 DM के साथ मीटिंग की पीएम मोदी ने,कहा, हमें गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है

  रूस-अमेरिका के मिलने से अकेला पड़ने वाला है भारत

भाजपा सांसद ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर  एक अन्य ट्वीट किया. अमेरिका और रूस ने अपनी गलतफहमियों को दूर कर लिया है.  इस बारे में जल्द ही ऐलान किया जायेगा. इस करीबी को चीन का समर्थन हासिल है. इसका मतलब है कि भारत अलग-थलग पड़ने वाला है. अगर यह परेशान करने वाली बात है, तो अपने विदेश मंत्री से पूछिए. वे इस मुद्दे को ऐसा घुमायेंगे, जिससे हम फिर आत्मसंतुष्ट हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/mamta-banerjee-attended-pm-modis-meeting-held-a-press-conference/67184/">पीएम

मोदी की मीटिंग में शामिल हुईं ममता बनर्जी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, हमको बोलने नहीं दिया गया

सरकार के पास तैयारी एक की भी नहीं है

कहा जाता है  कि स्वामी के सभी हमले अप्रत्यक्ष तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ केंद्रित रहते हैं.  इससे पहले भी वे बिना किसी का नाम लिये अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं. एक दिन पहले ही स्वामी ने इन तीनों मुद्दों को उठाते हुए ट्वीट किया था. स्वामी ने लिखा था,समय आ गया है कि सरकार के विश्लेषकों को तीन कार्यान्वयन योग्य दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा जाये. कोरोनावायरस पर कैसे विजय प्राप्त करें, ढहती भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे बचाया जाये और जीडीपी को प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की दर से कैसे बढ़ाया जाये.  चीन को लद्दाख से कैसे निकाला जाये. वर्तमान में सरकार के पास तैयारी एक की भी नहीं है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp