विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार
स्वामी ने अपने दायर याचिका में विनिवेश प्रक्रिया की मंजूरी पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया है. साथ ही अधिकारियों की भूमिका और कार्यशैली की सीबीआई जांच कराने और इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करने का भी अनुरोध किया है. https://twitter.com/ani_digital/status/1478019097279356932केंद्र सरकार और सीसीआई से मिली थी मंजूरी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में टाटा संस की एयर इंडिया में विलय को मंजूरी दी थी. वहीं 20 दिसंबर को CCI यानी कॉम्पटिशन कमिशन ऑफ इंडिया से भी इस डील को मंजूरी मिली थी. 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर टाटा संस ने एयर इंडिया पर अधिकार कर लिया था. सौदे के एवज में टाटा ग्रुप सरकार को 2,700 करोड़ नकद देगी. एयरलाइन पर बकाया 15,300 करोड़ के कर्ज की देनदारी लेगी. दिसंबर 2021 तक एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पूरी होनी थी. लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन अब एयर इंडिया पर मुसीबत और बढ़ गयी है. इसे भी पढ़े : UP">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-yadav-said-lord-krishna-comes-in-his-dream-every-day-and-says-that-the-government-of-sp-will-be-formed/">UPelections 2022 : अखिलेश यादव ने कहा, भगवान कृष्ण रोज सपने में आकर कहते हैं सपा की सरकार बनेगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment