Search

सुब्रमण्यम स्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें

LagatarDesk :   एयर इंडिया को टाटा ग्रुप को सौंपे जाने में ग्रहण लग सकता है. क्योंकि सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया के विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. स्वामी की याचिका पर आज मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ में सुनवाई हो सकती है.

विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार

स्वामी ने अपने दायर याचिका में विनिवेश प्रक्रिया की मंजूरी पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया है. साथ ही अधिकारियों की भूमिका और कार्यशैली की सीबीआई जांच कराने और इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करने का भी अनुरोध किया है. https://twitter.com/ani_digital/status/1478019097279356932

केंद्र सरकार और सीसीआई से मिली थी मंजूरी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में टाटा संस की एयर इंडिया में विलय को मंजूरी दी थी. वहीं 20 दिसंबर को CCI यानी कॉम्पटिशन कमिशन ऑफ इंडिया से भी इस डील को मंजूरी मिली थी. 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर टाटा संस ने एयर इंडिया पर अधिकार कर लिया था.  सौदे के एवज में टाटा ग्रुप सरकार को 2,700 करोड़ नकद देगी. एयरलाइन पर बकाया 15,300 करोड़ के कर्ज की देनदारी लेगी. दिसंबर 2021 तक एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पूरी होनी थी. लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन अब एयर इंडिया पर मुसीबत और बढ़ गयी है. इसे भी पढ़े : UP">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-yadav-said-lord-krishna-comes-in-his-dream-every-day-and-says-that-the-government-of-sp-will-be-formed/">UP

elections 2022 : अखिलेश यादव ने कहा, भगवान कृष्ण रोज सपने में आकर कहते हैं सपा की सरकार बनेगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp