Search

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ओवैसी पर हमले की निंदा की, कहा, वे राष्ट्रवादी भले ही न हों, मगर देशभक्त हैं...

NewDelhi : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग की घटना की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है. सभी  नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इस क्रम में राज्यसभा के सांसद(भाजपा) सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assams-683-madrassas-will-run-like-normal-schools-ban-petition-dismissed-high-courts-seal-on-assam-governments-law/">असम

के 683 मदरसे सामान्य स्कूलों की तरह चलेंगे, रोक वाली याचिका खारिज, असम सरकार के कानून पर हाई कोर्ट की मुहर

हमें ओवैसी के मुखर तर्कों का सामना करना चाहिए

अपने बयानों और तर्कों से लगातार सुर्खियों पाने वाले भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि तर्क परंपरा में विश्वास न करने वाले कट्टरपंथी ही केवल सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे.  स्वामी ने ट्वीट कर कहा  कि ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं. कहा कि अंतर केवल यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे, लेकिन वे यह नहीं मानते हैं कि हिंदू और मुस्लिमों का डीएनए एक ही है. हमें उनके मुखर तर्कों का सामना करना चाहिए न कि लोगों को बर्बरता पर उतर आना चाहिए इसे भी पढ़ें :  समाजवादी">https://lagatar.in/allegations-of-samajwadi-party-bjps-conspiracy-to-attack-owaisi-motive-of-polarization-of-votes/">समाजवादी

पार्टी का आरोप, ओवैसी पर हमला भाजपा की साजिश, वोटों का ध्रुवीकरण मकसद

पूर्वजों को हिंदू नहीं मानते हैं ओवैसी

सुब्रह्मण्यम स्वामी ओवैसी पर ऐसी राय पहले भी दे चुके हैं.  2016 में स्वामी ने कहा था कि ओवैसी देशभक्त हैं क्योंकि वे विदेशों में भारत को डिफेंड करते हैं. हालांकि वह राष्ट्रवादी नहीं है क्योंकि वे अपने पूर्वजों को हिंदू के रूप में स्वीकार नहीं करते . जान लें कि गुरुवार शाम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था  कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मेरठ से लौटते समय छिजारसी टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गयी थी. इसे भी पढ़ें : जम्मू">https://lagatar.in/strong-tremors-of-earthquake-in-many-parts-including-jammu-and-kashmir-intensity-5-ponit-7-on-richter-scale/">जम्मू

कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

आरोपियों पर UAPA लगाया जाये

यूपी पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सचिन पंडित और शुभम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को अदालत ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यूपी पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ओवैसी के बयानों से नाराज थे. बता दें कि इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया. मांग की है कि आरोपियों पर UAPA लगाया जाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp