Search

फिल्म राम सेतु को लेकर अक्षय कुमार पर मुकदमा करने की कवायद में सुब्रमण्यम स्वामी

NewDelhi : भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. स्वामी मुकदमा करने की कवायद में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी नाराज हैं. स्वामी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि फिल्म राम सेतु में तथ्यों से छेड़छाड़ की गयी है, भ्रामक जानकारी दी गयी है. कहा गया है कि उनके सहयोगी वकील सत्या सभरवाल अक्षय कुमार और फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी कर्मा मीडिया के खिलाफ हर्जाने के लिए मुकदमा करने जा रहे हैं. इस संदर्भ में दस्तावेज तैयार कर लिये जाने की बात कही गयी है. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी हैं. फिल्म में विक्रम मल्होत्रा ​​के साथ अक्षय की मां अरुणा भाटिया भी हैं. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/countrys-first-international-gold-exchange-was-launched-pm-modi-launched/">देश

का पहला इंटरनेशनल गोल्ड एक्सचेंज लॉन्च किया गया, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में अक्षय कुमार की नागरिकता का मसला उठाया 

स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में अक्षय कुमार की नागरिकता का मसला भी उठाया है. उन्होंने लिखा, अगर अभिनेता अक्षय कुमार एक विदेशी नागरिक हैं तो हम उनकी गिरफ्तारी की मांग भी करेंगे. साथ ही उन्हें भारत से बेदखल कर उस देश में भेजने को भी कहेंगे जहां की नागरिकता ले रखी है. बता दें यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार की नागरिकता पर विवाद हुए हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार कनाडा की नागरिकता पर सफाई देते हुए कहा था कि जब उनकी फिल्में नहीं चलती थीं तो कनाडा चले गये थे. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद एडवोकेट सत्या सभरवाल ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म के किस हिस्से पर आपत्ति है. उन्होंने लिखा कि राम सेतु पर आधारित फिल्म में डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पोस्टर की तरह इस्तेमाल किया गया है. कहा कि गलत तथ्यों और हेरफेर के साथ फिल्म को पेश किया गया है. साथ ही सभरवाल ने SC के फैसले की कॉपी साझा की है. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/parliament-adjourned-suspended-mps-sit-in-ends-adhir-ranjan-did-not-get-time-from-rashtrapati-bhavan/">संसद

स्थगित, निलंबित सांसदों का धरना समाप्त, अधीर रंजन को राष्ट्रपति भवन से समय नहीं मिला

स्वामी ने राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की मांग की है

जान लें कि स्वामी की एक याचिका में केंद्र द्वारा राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की मांग की गयी थी.  इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में होगी. राम सेतु, जिसे आदम के पुल के रूप में भी जाना जाता है. यह तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर पंबन द्वीप के रूप में और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट पर मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की एक श्रृंखला है. आमतौर पर इसे रामेश्वरम द्वीप भी कहा जाता है. इसे भी पढ़ें :संसद">https://lagatar.in/parliament-adjourned-suspended-mps-sit-in-ends-adhir-ranjan-did-not-get-time-from-rashtrapati-bhavan/">संसद

स्थगित, निलंबित सांसदों का धरना समाप्त, अधीर रंजन को राष्ट्रपति भवन से समय नहीं मिला

ट्विटर यूजर्स भी दे रहे प्रतिक्रिया

सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शांतिनाथ चौधरी नाम के यूजर ने पूछा, अगर अक्षय कुमार के पास भारतीय नागरिकता नहीं है तो इतने लंबे समय से भारत में कैसे रह रहे हैं. कौन सा नियम या वीजा उन्हें इसकी अनुमति देता हय विकास ठाकुर ने स्वामी पर तंज कसते हुए लिखा, क्या वाहियात सोच है. इस हिसाब से जिस भारतीय ने दूसरे देश की नागरिकता ले रखी है, उन्हें तो भारत में आने का कोई हक ही नही है….’ अमोल सेन ने लिखा, अक्षय कुमार आप से कहीं ज्यादा टैक्स देते हैं, ऐसे तर्क का क्या मतलब है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp