इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/bengal-violence-sc-judge-indira-banerjee-recuses-herself-from-hearing-says-i-have-trouble-hearing-the-case/91772/">बंगाल
हिंसा : SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को सुनवाई से अलग किया, कहा, मुझे केस सुनने में परेशानी है
चीन से आगे निकलने के भारत के सपने पर पानी फिर गया है.
साथ ही लिखा कि अर्थव्यवस्था के ढहने से देश(भारत) कमजोर हो गया है. एयरफोर्स में भी चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित एस-400 का इस्तेमाल हो रहा है. भारत ने चीन के सामने अपने हवाई लाभ को खो दिया है, जिस कारण चीन से आगे निकलने के भारत के सपने पर पानी फिर गया है. उन्होंने यह भी लिखा कि हमें क्वाड का हिस्सा बनने की जरूरत है. बता दें कि क्वाड का मतलब चार देशों के संगठन से है जिसमें सुरक्षा संबंधों को अहमियत दी जाती है, हालांकि वर्तमान में भारत एक क्वाड का हिस्सा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल हैं इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-letter-to-the-acting-chief-justice-of-calcutta-high-court-the-judge-has-been-a-bjp-pleading-to-send-the-case-to-another-bench/91732/">ममताबनर्जी का कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र, जज भाजपाई रहे हैं, केस दूसरी पीठ में भेजने की गुहार