NewDelhi : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी पार्टी की सरकार (मोदी सरकार) को हर दिन कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को अक्साई चीन के इलाके में चीन द्वारा सैन्य हवाई अड्डा बनाने को लेकर स्वामी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, चीनी सेना अक्साई चीन इलाके में सैन्य हवाई अड्डा बना रही है और मोदी सरकार कुंभकर्ण मोड में बनी हुई है.
With China recently building modern military airports in the pre 1962 occupied Aksai Chin, Modi Government in Kumbhakarna mode or chicken,debilitated by a collapsed economy, and with airforce equipped with Chinese electronics based S-400, has lost air advantage to China.Need QUAD
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 18, 2021
इसे भी पढ़ें : बंगाल हिंसा : SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को सुनवाई से अलग किया, कहा, मुझे केस सुनने में परेशानी है
चीन से आगे निकलने के भारत के सपने पर पानी फिर गया है.
साथ ही लिखा कि अर्थव्यवस्था के ढहने से देश(भारत) कमजोर हो गया है. एयरफोर्स में भी चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित एस-400 का इस्तेमाल हो रहा है. भारत ने चीन के सामने अपने हवाई लाभ को खो दिया है, जिस कारण चीन से आगे निकलने के भारत के सपने पर पानी फिर गया है. उन्होंने यह भी लिखा कि हमें क्वाड का हिस्सा बनने की जरूरत है. बता दें कि क्वाड का मतलब चार देशों के संगठन से है जिसमें सुरक्षा संबंधों को अहमियत दी जाती है, हालांकि वर्तमान में भारत एक क्वाड का हिस्सा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल हैं
इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी का कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र, जज भाजपाई रहे हैं, केस दूसरी पीठ में भेजने की गुहार
चीन ने भारत से लगती सीमाओं पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा दी है
. खबर है कि इन दिनों चीन ने भारत से लगती सीमाओं पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा दी है. इन्हीं वजहों से सुब्रमण्यम स्वामी अपने ट्वीट के जरिए आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते रहे हैं. काफी दिनों से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी चीन और पाकिस्तान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. पिछले दिनों उन्होंने गलवान घाटी में हुए हमले के एक साल पूरे होने पर कहा था कि क्या यह खेदजनक नहीं है कि साल दर साल पुलवामा को पीएम, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री याद करते हैं लेकिन हमारे जवानों द्वारा चीनी पीएलए के खिलाफ प्रदर्शित असाधारण बहादुरी को भुला दिया गया है.