Search

कृषि कानून वापस लेने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, चीन ने कब्जाई है हमारी जमीन, क्या मोदी यह कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे!

NewDelhi :  भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है कि क्या मोदी अब यह भी कबूलेंगे कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और क्या मोदी और उनकी सरकार चीन के कब्जे से एक-एक इंच जमीन वापस लेने का प्रयास करेंगे. स्वामी ने कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के पीएम मोदी के फैसले के बाद उनसे यह सवाल किया. बता दें कि शुक्रवार 19 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. इसे भी पढ़ें : प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-wrote-a-letter-to-pm-modi-said-if-you-are-sensitive-towards-farmers-then-sack-ajay-mishra-from-the-cabinet/">प्रियंका

गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा, किसानों के प्रति संवेदनशील हैं, तो अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें

किसानों की समस्या का समाधान होते देखकर खुशी हो रही है

साथ ही उन्होंने एमएसपी एवं दूसरे मसलों को लेकर एक कमेटी बनाने का भी आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के द्वारा हथियाई गयी जमीन वापस लेने की मांग कर डाली. कहा कि चीन ने हमारी जमीन कब्जाई है, क्या मोदी इसे भी कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे? कृषि कानून वापस लेने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा कि मोदी के पीछे हटने के बाद गर्मी और कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए लगभग एक साल से शांतिपूर्ण तरीके से बैठे किसानों की समस्या का समाधान होते देखकर मुझे खुशी हो रही है. लेकिन भाजपा को इस बात के लिए प्रायश्चित करने की जरूरत है कि प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में प्रस्ताव लाने की मांग के बावजूद उन्होंने लोगों की बात नहीं सुनी. स्वामी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है, बीके भारद्वाज नाम् एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि संसद में पास हुआ कानून क्या टीवी पर निरस्त किया जा सकता है? तो इसके जवाब में भाजपा सांसद ने लिखा कि मोदी ने कहा कि वह इसे वापस लेंगे न कि वापस लिया. कहा कि संसदीय कार्य मंत्री दोनों सदनों में इसको लेकर प्रस्ताव पेश करेंगे. इसे भी पढ़ें :  मोहन">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-we-should-not-convert-anyones-religion-but-teach-us-how-to-live/">मोहन

भागवत ने कहा, हमें किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करना, बल्कि जीने का तरीका सिखाना है

स्वामी ने उत्तराखंड के मंदिरों से कब्जा हटाने की भी मांग की 

एक और ट्वीट में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तराखंड के मंदिरों से कब्ज़ा हटाने की भी मांग की.      लिखा कि अब समय आ गया है कि मोदी उत्तराखंड की भाजपा सरकार से कहें वह हिंदू मंदिरों पर बनायी गयी अपने घटिया पकड़ से पीछे हटे. कहा कि  मंदिरों का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैध और भाजपा के लिए शर्मनाक है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp