Search

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर दावा किया, लंदन में क्वारंटीन किये गये हैं विदेश मंत्री, वेटर जैसी ड्रेस पहनायी गयी

NewDelhi : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर देश को चौंका दिया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को लंदन में क्वारंटाइन किया गया है. कहा कि वहां उन्हें वेटर जैसी ड्रेस पहनायी गयी है.  खबरों के अनुसार  पिछले दिनों एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे.  इसके बाद विदेश मंत्री ने अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल किया था. 

अगर यह सच नहीं है तो कृपया इसका खंडन करें

सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मुझे पता चला है कि भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर को लंदन में क्वारंटाइन में रखा गया है. उन्हें वेटर की तरह का कपड़ा पहनाया गया है. वे अभी अपने घर नहीं लौट पायेंगे. इसी क्रम में स्वामी ने  लिखा कि अगर यह सच नहीं है तो कृपया इसका खंडन करें. बता दें कि बुधवार को ट्वीट कर विदेश मंत्री  ने कहा था कि उन्हें कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने की जानकारी मिली है.

जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लेंगे

 इसलिए एहतियात के तौर पर अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद उन्होंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है.  कहा था कि वे जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लेंगे. जयशंकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जी-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

  सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार अपने ट्वीट में उन्होंने पीएमओ के अधिकारियों  पर भी हमला बोला. स्वामी ने   लिखा कि हमेशा की तरह पीएमओ के अधिकारी ट्विटर पर मेरे ऊपर निशाना साधने के लिए आईटी सेल द्वारा कंप्यूटर जनरेटेड ट्वीट का इस्तेमाल कर पेड हैक्स के नाम पर गंदे ट्वीट के जरिए हमला कर रहे हैं. साथ ही स्वामी ने लिखा कि जैसा वो उनके साथ करेंगे, ठीक वैसा ही उन लोगों के साथ भी किया जायेगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp