Search

सुब्रमण्यम स्वामी की पीएम मोदी को सलाह, कोरोना से लड़ने की कमान गडकरी को सौंप दें

 NewDelhi :  भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच पीएम मोदी को सलाह दी है. स्वामी ने कहा है कि महामारी से निपटने का काम नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत में एक और कोरोना की लहर आने की संभावना है. इस लहर में बच्चे और अधिक खतरे में होंगे. स्वामी के अनुसार ऐसे में जरूरी कड़े कदम उठाने होंगे.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है कि  कोरोना से पूरी लड़ाई को लड़ने का जिम्मा प्रधानमंत्री मोदी को नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए. सिर्फ पीएमओ पर निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा. जान लें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद देश में त्राहिमाम है. इस समस्या से निपटने के तरीकों को लेकर विपक्ष की ओर से आलोचना हो रही है. सरकार पर विफल होने के आरोप लग रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन पर विचार करने को कहा है

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले और देश की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए लॉकडाउन पर विचार करने की बात कही है. कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने और आवश्यक दवा देने से इनकार नहीं कर सकती है. क्यों ना मरीज के पास निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र न हो. कहा कि कोविड संबंधित आवश्यक चीजों से उसे वंचित नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर भी विचार करना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp