इसे भी पढ़ें : फिल्म">https://lagatar.in/romeo-and-juliet-cast-sues-paramount-pictures-for-500-million-over-nude-scene/">फिल्म#SupremeCourtofIndia">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourtofIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourtofIndia
">https://t.co/3kg2k8efyH">pic.twitter.com/3kg2k8efyH
will hear plea filed by Dr Subramanian Swamy seeking CBI enquiry into role of Reserve Bank of India officials in various banking scams. pic.twitter.com/3kg2k8efyH
— Live Law (@LiveLawIndia) January">https://twitter.com/LiveLawIndia/status/1610490713027870721?ref_src=twsrc%5Etfw">January
4, 2023
रोमियो एंड जूलियट के कलाकारों ने न्यूड सीन को लेकर पैरामाउंट पिक्चर्स पर किया 50 करोड़ डॉलर का मुकदमा
याचिकाकर्ता के पास याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं
आरबीआई ने स्वामी की याचिका खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के पास याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं है और यह तथ्यात्मक तथा कानूनी त्रुटियों से पूर्ण है. आरबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में निवेदन किया कि याचिकाकर्ता द्वारा घोटालों को आरबीआई अधिकारियों से जोड़ने की कोशिश करने वाले दावे याचिकाकर्ता द्वारा पेश किये गये किसी भी प्रथम दृष्टया साक्ष्य के अभाव में भ्रामक हैं. इसकी पुष्टि भी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-kanjhawala-incident-family-members-allege-anjali-was-murdered-swati-maliwal-called-friends-statement-suspicious/">दिल्लीका कंझावला कांड : परिजनों का आरोप, अंजलि की हत्या की गयी, स्वाति मालीवाल ने सहेली के बयान को संदेहास्पद बताया
आचरण की जांच करने के लिए आरबीआई के पास एक आंतरिक तंत्र/ढांचा है
याचिका में अनुरोध किया गया है कि यदि किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई विशिष्ट आरोप है, या उसके कार्यों या चूक के संबंध में प्रथम दृष्टया सबूत हैं तो उसके आचरण की जांच करने के लिए आरबीआई के पास एक आंतरिक तंत्र/ढांचा है. याचिकाकर्ता (स्वामी) ने इस संबंध में कोई सबूत या विशिष्ट आरोप प्रस्तुत नहीं किया है और प्रतिवादी संस्था के खिलाफ केवल अस्पष्ट और भ्रामक आरोप लगाये गये हैं. आरबीआई ने SC को बताया कि उसका एक केंद्रीय सतर्कता प्रकोष्ठ (सीवीसी) भी है, जो कर्मचारियों के आचरण की निगरानी करता है. इसे भी पढ़ें : एलन">https://lagatar.in/gautam-adani-can-beat-elon-musk-anytime-will-become-the-second-richest-person-in-the-world/">एलनमस्क को कभी भी पछाड़ सकते हैं गौतम अडानी, बन जायेंगे दुनिया के दूसरे रईस इंसान!

Leave a Comment