Search

बैंक घोटालों में आरबीआई कर्मियों की संलिप्तता के सुब्रमण्यन स्वामी के दावे झूठे, RBI का SC में हलफनामा

NewDelhi : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी द्वारा विभिन्न बैंकिंग घोटालों में उसके अधिकारियों की कथित भूमिका की जांच की मांग वाली याचिका में दिये गये कथन भ्रामक और गैर-प्रमाणित हैं. आरबीआई ने न्यायालय से यह भी कहा कि उसके पास एक कर्मचारी के आचरण की जांच के लिए आंतरिक तंत्र है. इसे भी पढ़ें  : फिल्म">https://lagatar.in/romeo-and-juliet-cast-sues-paramount-pictures-for-500-million-over-nude-scene/">फिल्म

रोमियो एंड जूलियट के कलाकारों ने न्यूड सीन को लेकर पैरामाउंट पिक्चर्स पर किया 50 करोड़ डॉलर का मुकदमा

याचिकाकर्ता के पास याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं  

आरबीआई ने स्वामी की याचिका खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के पास याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं है और यह तथ्यात्मक तथा कानूनी त्रुटियों से पूर्ण है. आरबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में निवेदन किया कि याचिकाकर्ता द्वारा घोटालों को आरबीआई अधिकारियों से जोड़ने की कोशिश करने वाले दावे याचिकाकर्ता द्वारा पेश किये गये किसी भी प्रथम दृष्टया साक्ष्य के अभाव में भ्रामक हैं. इसकी पुष्टि भी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें  : दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-kanjhawala-incident-family-members-allege-anjali-was-murdered-swati-maliwal-called-friends-statement-suspicious/">दिल्ली

का कंझावला कांड : परिजनों का आरोप, अंजलि की हत्या की गयी, स्‍वाति मालीवाल ने सहेली के बयान को संदेहास्पद बताया

आचरण की जांच करने के लिए आरबीआई के पास एक आंतरिक तंत्र/ढांचा है

याचिका में अनुरोध किया गया है कि यदि किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई विशिष्ट आरोप है, या उसके कार्यों या चूक के संबंध में प्रथम दृष्टया सबूत हैं तो उसके आचरण की जांच करने के लिए आरबीआई के पास एक आंतरिक तंत्र/ढांचा है. याचिकाकर्ता (स्वामी) ने इस संबंध में कोई सबूत या विशिष्ट आरोप प्रस्तुत नहीं किया है और प्रतिवादी संस्था के खिलाफ केवल अस्पष्ट और भ्रामक आरोप लगाये गये हैं. आरबीआई ने SC को बताया कि उसका एक केंद्रीय सतर्कता प्रकोष्ठ (सीवीसी) भी है, जो कर्मचारियों के आचरण की निगरानी करता है. इसे भी पढ़ें  : एलन">https://lagatar.in/gautam-adani-can-beat-elon-musk-anytime-will-become-the-second-richest-person-in-the-world/">एलन

मस्क को कभी भी पछाड़ सकते हैं गौतम अडानी, बन जायेंगे दुनिया के दूसरे रईस इंसान!

स्वामी को हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया

विभिन्न बैंकिंग घोटालों में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों की कथित भूमिका की जांच की मांग करने वाली स्वामी की याचिका के जवाब में हलफनामा दायर किया गया था. न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने आज सुनवाई के दौरान स्वामी को हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया.

न्यायालय ने सीबीआई-आरबीआई को नोटिस जारी किया था

बता दें कि न्यायालय ने 17 अक्टूबर को स्वामी की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आरबीआई को नोटिस जारी किये थे. स्वामी ने आरोप लगाया है कि किंगफिशर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यस बैंक जैसी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े घोटालों में आरबीआई अधिकारियों के शामिल होने की जांच नहीं की गयी. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरबीआई अधिकारियों की, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, बैंकिंग विनियमन अधिनियम और भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों का प्रत्यक्ष उल्लंघन करते हुए सक्रिय रूप से मिलीभगत रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp