Search

सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता: अंडर-14 बालक वर्ग में हजारीबाग चैंपियन

Hazaribag : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में बोकारो, बालिका में चतरा और अंडर-14 बालक वर्ग में हजारीबाग जिला की टीम चैम्पियन बनी. इस प्रतियोगिता में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत के अंडर-17 बालक-बालिका और अंडर-14 बालक वर्ग की टीमें शामिल हुई थीं. फाइनल मैच की मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं जिले की उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित र झारखंड फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल पहना कर हौसला आफजाई की. खास कर तीनों वर्गों की विजेता और उप विजेता टीमों को विशेष रूप से बधाई दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इसे भी पढ़ें-विधायक">https://lagatar.in/constitutional-process-proceeding-on-my-input-in-mla-cash-case-jaimangal/">विधायक

कैश कांड में मेरे इनपुट पर ही आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया : जयमंगल

बोकारो, चतरा और हजारीबाग विभिन्न वर्गों में चैंपियन

-फाइनल मैच में पहला मैच अंडर-17 बालिका वर्ग का मैच हजारीबाग और चतरा के बीच खेला गया. इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चतरा की टीम ने हजारीबाग को 5-0 के अंतर से हरा दिया. -अंडर-14 बालक वर्ग का फाइनल मैच रामगढ़ और हजारीबाग के बीच खेला गया. यह मैच रोमांच से भरा रहा. निर्धारित समय में दोनो टीमों की ओर से गोल नहीं होने पर अतिरिक्त समय में हजारीबाग की टीम 1-0 गोल से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. -प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मैच अंडर-17 बालक वर्ग कोडरमा और बोकारो के बीच खेला गया. इस फाइनल मैच में बोकारो की टीम ने कोडरमा को 9-0 से हरा कर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-congress-will-march-against-the-policies-of-the-center/">हजारीबाग:

केंद्र की नीतियों के विरोध में कांग्रेस करेगी पदयात्रा

ये रहे मौजूद

प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा ने आए अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता में शामिल जिले के सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच, और सभी सहायक कर्मियों, रेफरी, अशोक कुमार,ललित उरांव, सुरेंद्र राम, शशि शर्मा,विकास कुमार, विक्कू कुमार, शशि कर दास, गुरव राम, कार्तिक राम, साईनाथ राम, प्रकाश गुप्ता, संदीप कुमार राम, डे बॉडिंग में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया. इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से कोलेस्वर गोप, विकास कुमार, शेखर कुमार सिंह, मोहन रविदास, अमित कुमार, अमित शर्मा, अमित सागर, अभिनव कुमार, संजय तिवारी, सागर कुमार, मनीष कुमार, त्रिवेणी प्रसाद का खास योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp