Search

सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिताः रामगढ़ को हराकर हजारीबाग फाइनल में

Ramgarh : खेलो झारखंड के तहत रामगढ़ के सिदो-कान्हू मैदान में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है. दूसरे दिन शुक्रवार के मैच में हजारीबाग का दबदबा रहा. अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में जबरजस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए हजारीबाग की टीम ने दोनों वर्ग में जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. अंडर 17 बालक वर्ग में टीम ने मेजबान रामगढ़ को कांटे की टक्कर में 1-0 से व अंडर 17 बालिका वर्ग में रामगढ़ को 3-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. जबकि अंडर 15 बालक वर्ग में एक तरफा मुकाबले में 4-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई.

इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी रीना कुजूर ने दोनों टीम से परिचय प्राप्त किया और गेंद को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस भाग-दौड़ भरे जीवन में तनाव रहित रहना है तो शिक्षा के साथ खेलकूद में भी अपनी सहभागिता निभाएं. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुस्तफा आजाद, रेफरी सुरेश राम, लक्ष्मण राम, पुरन चंद महली, मो. मुस्तकीम, इमरान खान, मो. कमरुद्दीन, मिथलेश कुमार रविदास, आशीष दास, शेखर कुमार, दीपक कुमार सिंह, सोनू करमाली, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, रविन्द्र दुबे, निरंजन महतो आदि मौजूद रहे.

Follow us on WhatsApp