Ramgarh : खेलो झारखंड के तहत रामगढ़ के जिला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ. अंतिम दिन तीन फाइनल मुकाबले खेले गए. अंडर 17 बालक वर्ग में धनबाद जिले की टीम हजारीबाग को 4-0 से हराकर चैंपियन बनी. वहीं, अंडर 15 बालक वर्ग में धनबाद ने गिरिडीह को 3-1 से पराजित कर कप अपने नाम किया. जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिले की टीम ने कोडरमा को 3-1 से पराजित कर चैपियन होने का गौरव प्राप्त किया.
इससे पूर्व फाइनल मुकाबले के मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक ममता देवी, विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, डीईओ कुमारी नीलम, डीएसई संजीत कुमार व जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रामगढ़ जिला अपनी मेजबानी के लिए जाना जाता है. यहां पर आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. झारखण्ड सरकार ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को तरासकर मंच देने का काम कर रही है. अतिथियों ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया. विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधत्व करेंगी.
Leave a Comment