महज दो घंटे में वॉल्व को कर दिया दुरुस्त
40 वर्षीय प्रमोद साव को दिल के वॉल्व की बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी मिली. जिसके बाद वे वेल्लोर चले गये. पैसे के आभाव में वे लौटकर आ गए. उन्होंने बताया कि 4 लाख रुपये की मांग की गयी. रिम्स में प्रमोद साव की आयुष्मान के तहत एओर्टिक वॉल्व की सर्जरी कर उसे दुरुस्त किया गया. डॉ राकेश ने बताया कि यह ओपेन हार्ट सर्जरी महज दो घंटे में पूरी कर ली गयी. वहीं रांची की महिला मरीज की खराब माइट्रल वॉल्व को भी महज दो घंटे में ही बदल दिया गया. डॉ राकेश चौधरी के अनुसार पहले ऑपरेशन में कम से कम चार घंटे लगते थे. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/central-team-reviewed-the-works-of-rural-development-department-gave-many-guidelines/">केंद्रीयटीम ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की, दिये कई दिशा-निर्देश wpse_comments_template

Leave a Comment