Search

कामयाबी : रिम्स में महज पांच घंटे में दो ओपेन हार्ट सर्जरी

Ranchi : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के सीटीवीएस विभाग में पांच घंटे के अंदर दो ओपेन हार्ट सर्जरी की गयी. ऐसा रिम्स के एक ही ओटी में किया गया. इलाज करने वाले डॉ राकेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं. एक मरीज की एओर्टिक वॉल्व सर्जरी की गयी. वहीं दूसरी मरीज के माइटल वॉल्व को ओपेन हार्ट ऑपरेशन कर बदला गया. डॉ राकेश ने बताया कि दूसरे रोगी को हाई रिस्क मोर्बिड ओबेसिटी और उच्च रक्तचाप की शिकायत थी. दोनों मरीजों के परिजन के अनुसार रिम्स में इस ऑपरेशन के लिए अलग से भुगतान नहीं करना पड़ा है. दोनों ही मरीजों के परिजन ने बताया कि पहले निजी अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचे थे, पर ईलाज का खर्च करीब चार लाख बताया गया, जिसके बाद वे रिम्स पहुंचे. जहां आयुष्मान से निशुल्क ऑपरेशन किया गया.

महज दो घंटे में वॉल्व को कर दिया दुरुस्त

40 वर्षीय प्रमोद साव को दिल के वॉल्व की बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी मिली. जिसके बाद वे वेल्लोर चले गये. पैसे के आभाव में वे लौटकर आ गए. उन्होंने बताया कि 4 लाख रुपये की मांग की गयी. रिम्स में प्रमोद साव की आयुष्मान के तहत एओर्टिक वॉल्व की सर्जरी कर उसे दुरुस्त किया गया. डॉ राकेश ने बताया कि यह ओपेन हार्ट सर्जरी महज दो घंटे में पूरी कर ली गयी. वहीं रांची की महिला मरीज की खराब माइट्रल वॉल्व को भी महज दो घंटे में ही बदल दिया गया. डॉ राकेश चौधरी के अनुसार पहले ऑपरेशन में कम से कम चार घंटे लगते थे. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/central-team-reviewed-the-works-of-rural-development-department-gave-many-guidelines/">केंद्रीय

टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की, दिये कई दिशा-निर्देश
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp