Search

छठी जेपीएससी में सफल अभ्यर्थी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दायर की SLP

Ranchi: छठी जेपीएससी का मामला अब देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. छठी JPSC में चयनित अभ्यर्थियों ने झारखंड हाईकोर्ट के डबल बेंच के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रार्थी फैजान सरवर ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. जेपीएससी के 326 नियुक्त अधिकारियों को हाईकोर्ट के एकल पीठ के द्वारा प्रदीप राम एवं अन्य वाद मे निरस्त किया गया. वहीं हाईकोर्ट की डबल बेंच ने भी एकल पीठ के फैसला को ही बरकरार रखा है. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी बरकरार रखने के उद्देश्य से मुकेश कुमार के द्वारा कैविएट याचिका दायर किया गया है. कैविएट याचिका में मुकेश कुमार समेत अन्य प्रार्थी बने हैं. हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले के बाद छठी JPSC परीक्षा से चयनित पदाधिकारियों को उनका भविष्य अधर में लटकता हुआ दिख रहा है. इसे भी पढ़ें- नशा">https://lagatar.in/khunti-police-action-against-drug-trade-destroyed-opium-cultivation-in-641-81-acres/">नशा

कारोबार के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई, 641.81 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp