Ranchi: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा के फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
यह कार्यशाला एएनआरएफ, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित साइंटिफिक सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (SSR) योजना के तहत आयोजित की गई थी. कार्यशाला का उद्देश्य जीवन विज्ञान और फार्मेसी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध और तकनीकों से फैकल्टी व शोधार्थियों को अवगत कराना था.
दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में रांची सहित झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से करीब 25 फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया. पहले दिन कार्यशाला में एनडीएमए अशुद्धियों, ड्रग डिलीवरी सिस्टम और आणविक जीव विज्ञान तकनीकों पर विस्तार से चर्चा हुई.
आईएलएस भुवनेश्वर के डॉ राजीव स्वैन ने ज़ेब्रा फिश मॉडल और जीनोम एडिटिंग तकनीक पर प्रस्तुति दी. वहीं, डॉ अभिमन्यु देव ने पीसीआर और डीएनए विज़ुअलाइज़ेशन तकनीकों को समझाया.
दूसरे दिन समापन सत्र में डॉ स्वैन, डॉ देव, डॉ प्रधान, डॉ गोराई और डॉ कौशिक कुमार ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए. कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
Leave a Comment