Ranchi: राजधानी के कर्बला चौक स्थित हॉपवेल हॉस्पिटल में दो महिलाओं के गर्भाशय में ट्यूमर (गांठ) की लेप्रोस्कोपिक विधि से सफल सर्जरी की गई. यह बीमारी ओपन सर्जरी से रांची के अन्य अस्पतालों में भी आसानी से इलाज की जाती है. लेकिन लेप्रोस्कोपिक विधि से यह सर्जरी पहली बार हॉपवेल हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉ. नेहा अली की टीम ने की. यह जानकारी गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में अस्पताल के प्रबंधक डॉ. शहबाज आलम ने दी. डॉ. आलम ने बताया कि अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक विधि से जमशेदपुर की एक महिला और कांटा टोली की एक लड़की की सर्जरी की गई. दोनों सर्जरी सफल रही. उन्होंने बताया कि बच्चेदानी में ट्यूमर होने के कारण ये महिलाएं मां नहीं बन सकती थीं. ऐसी महिलाओं का इलाज अब इस अस्पताल में आसानी से किया जा रहा है. मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. नेहा अली ने कहा कि लेप्रोस्कोपिक विधि से यूटेरस की सर्जरी करने से दोनों महिलाओं की बच्चेदानी बच गई, जिससे वे आसानी से मां बन सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अकसर देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में रांची के अन्य चिकित्सक इस तरह के मरीजों को महानगरों के अस्पतालों में रेफर कर देते हैं, जबकि हॉपवेल हॉस्पिटल में कम खर्च में इसका इलाज उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/police-arrested-two-criminals-the-incident-was-carried-out-with-ak-47-stolen-from-the-army/">रांची
डबल मर्डर मामला: दो अपराधी गिरफ्तार, सेना से चोरी किए गए एके 47 से दिया गया घटना को अंजाम
हॉपवेल हॉस्पिटल में दो महिलाओं के गर्भाशय के ट्यूमर की लेप्रोस्कोपिक विधि से हुई सफल सर्जरी

Leave a Comment