Ranchi: 10वीं कक्षा की छात्रा रिदम ओझा अपने छिद्रित अपेंडिक्स की सफलतापूर्वक सर्जरी कराने के ठीक अगले दिन 28 फरवरी को बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई. 27 फरवरी को राज अस्पताल, रांची में डॉ. आशीष कुमार मोदी (वरिष्ठ चिकित्सक और उन्नत लेप्रोस्कोपिक सर्जन) द्वारा उनकी सर्जरी की गई थी. डॉ. आशीष कुमार मोदी ने बताया कि मरीज गंभीर पेट दर्द और परेशानी के साथ आई थी. उसे टैकीकार्डिया और बुखार भी था. उन्होंने सटीक जांच के द्वारा पाया की वह छिद्रित अपेंडिक्स से पीड़ित थी.
डॉ. मोदी ने लेप्रोस्कोपिक तरीके से ऑपरेशन करने का फैसला किया और सर्जरी के बाद रिदम पूरी तरह स्वस्थ और फिट थी. उसे तीव्र दर्द और परेशानी के सभी लक्षणों से राहत मिली. रिदम ओझा के माता-पिता यह जानकर बहुत चिंतित थे कि सर्जरी के ठीक एक दिन बाद उसकी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही थीं. लेकिन उसके तेजी से ठीक होने और ऑपरेशन के बाद उसे स्वस्थ देखते हुए, उन्हें अंततः विश्वास हुआ कि रिदम अपनी परीक्षाओं में शामिल हो सकती है. राज अस्पताल की पूरी क्लिनिकल और प्रशासनिक टीम रिदम का सहयोग करने के लिए एकजुट रही.
मरीज को राज अस्पताल की एम्बुलेंस में अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया और स्कूल प्रशासन ने उसकी परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करके सहयोग किया. रिदम ने सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा पूरी कर ली है और आगे की देखभाल के लिए अस्पताल लौट आई है. रिदम और उसके माता-पिता बहुत खुश हैं और डॉ. आशीष कुमार मोदी और राज अस्पताल के आभारी हैं. डॉ. आशीष कुमार मोदी ने रिदम की बहादुरी और साहस की सराहना करते हुए कहा कि उसका दृढ़ संकल्प सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि लैप्रोस्कोपिक सर्जरी ओपन सर्जरी से कहीं बेहतर है, क्योंकि यह अधिक सुरक्षित है. इसमे रक्तस्राव काम होता है और मरीज तेजी से ठीक होता है.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3